सांसो की माला पे
सिमरु मै शिव का नाम
लिरिक्स (सेजल केशरी)
Song: Sanso Ki Mala Pe Simru Shiv Ka Naam
Singer: Sejal Keshari
Lyrics: Traditional
Music: Kanha Singh
Music Label: Divya Drishti Bhakti
सांसो की माला पे
सिमरु मै शिव का नाम
लिरिक्स (सेजल केशरी)
सांसो की माला पे,
सांसो की माला पे,
सिमरु मै शिव का नाम
सांसो की माला पे,
सिमरु मै शिव का नाम
अब तो दुनियादारी से है,
मेरा क्या काम....
अब तो दुनियादारी से है,
मेरा क्या काम....
सांसो की माला पे,
सिमरु मै शिव का नाम
सांसो की माला पे,
सिमरु मै शिव का नाम
शिव के रंग में ऐसी डूबा,
बन गया एक ही रूप,
बन गया एक ही रूप,
शिव की माला जपते जपते,
हो गयी सुबह श्याम,
शिव की माला जपते जपते,
हो गयी सुबह श्याम,
सांसो की माला पे,
सिमरु मै शिव का नाम
सांसो की माला पे,
सिमरु मै शिव का नाम
शिवजी मेरे दिल में बसे है,
संग रहे दिन रात,
संग रहे दिन रात,
अपने मन की मै जानू ,
सब के मन की राम,
अपने मन की मै जानू ,
सब के मन की राम,
सांसो की माला पे,
सिमरु मै शिव का नाम
सांसो की माला पे,
सिमरु मै शिव का नाम
शिवजी मेरे अंतरयामी,
शिवजी मेरे स्वामी,
शिवजी मेरे स्वामी,
शिवजी के चरणों में अर्पण,
ये जीवन तमाम,
शिवजी के चरणों में अर्पण,
ये जीवन तमाम,
सांसो की माला पे,
सिमरु मै शिव का नाम
सांसो की माला पे,
सिमरु मै शिव का नाम
प्रेम पियाला जबसे पिया है,
जी का है ये हाल,
जी का है ये हाल,
अंगारों पे नींद आ जाए,
और कांटो पे आराम,
अंगारों पे नींद आ जाए,
और कांटो पे आराम,
सांसो की माला पे,
सिमरु मै शिव का नाम
सांसो की माला पे,
सिमरु मै शिव का नाम.....
टिप्पणियाँ