तीन बाण के धारी तीनों बाण चलाओ ना

तीन बाण के धारी लिरिक्स

तीन बाण के धारी लिरिक्स

तीन बाण के धारी लिरिक्स

Singer : Chotu Singh Rawna 
Lyrics& Composition :Chotu Singh Rawna 
Music & Mix Master : Parmen @ Arrow Music

तीन बाण के धारी लिरिक्स

अंधेरो की नगरी से कैसे मैं पार जाओ
श्याम अब लेने आजा हौसला हार ना जाऊ
श्याम आजा श्याम आजा श्याम आजा
तीन बाण के धारी तीनों बाण चलाओ ना
मुश्किल में है दास तेरा अब जल्दी आओ ना

हारे के सहारे मेरे हारे के सहारे मेरी हार हराओ ना
हारे के सहारे मेरे हारे के सहारे मेरी हार हराओ ना
तीन बाण के धारी तीनों बाण चलाओ ना
मुश्किल में है दास तेरा अब जल्दी आओ ना

तूफानों में घर लिया मुझे अब राह नजर ना आवे
तुम बिन कौन जो मेरी बाह पकड़ ले जावे
भटक रहा राहो में बाबा पार लगाओ ना
तीन बाण के धारी तीनों बाण चलाओ ना
मुश्किल में है दास तेरा अब जल्दी आओ ना

किसको रिश्ते गिनवाऊँ किसे जात बताऊँ मैं
क्या क्या जखम दिए जग ने किसे घात दिखाऊँ मैं
बिन कुछ पूछे श्याम हमारा कष्ट मिटाओ ना
तीन बाण के धारी तीनों बाण चलाओ ना
मुश्किल में है दास तेरा अब जल्दी आओ ना

अंजानी नगरी में सब अनजाने लगते है
हम तो तेरी याद रो रो राते जागते है
बेहता इन आँखों से बाबा नीर थमाओ ना
तीन बाण के धारी तीनों बाण चलाओ ना
मुश्किल में है दास तेरा अब जल्दी आओ ना

कृष्णा को जिसने दान दिया उस दानी के आगे
हमने सुना तेरा नाम लिए से संकट सब भागे
छोटू की विपदा को बाबा
छोटू की विपदा को बाबा आग लगाओ ना
तीन बाण के धारी तीनों बाण चलाओ ना
मुश्किल में है दास तेरा अब जल्दी आओ ना
तीन बाण के धारी तीनों बाण चलाओ ना
मुश्किल में है दास तेरा अब जल्दी आओ ना

लोग कहते थे बाबा आप नहीं आओगे,
पर मुझे विश्वास था,
आप आए बिना रह नहीं पाओगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ