मेरा तू ही तो हमदर्द है लिरिक्स (ऊमा लहरी)

मेरा तू ही तो हमदर्द है लिरिक्स

 (ऊमा लहरी)

मेरा तू ही तो हमदर्द है लिरिक्स  (ऊमा लहरी)
मेरा तू ही तो हमदर्द है लिरिक्स 
(ऊमा लहरी)

Singer - Uma Lahari
Lyrics - Abhishek Sharma "Madhav"
Blessings - Shri CS Lahari Ji
Music- bawa gulzar sahni
Master mix- sumit grover

मेरा तू ही तो हमदर्द है लिरिक्स 

(ऊमा लहरी)

दुनिया के आगे प्रभु,
चुपचाप मैं रहता हूँ
दुनिया के आगे प्रभु,
चुपचाप मैं रहता हूँ
मेरा तू ही तो हमदर्द है,
जिसे हर दर्द कहता हूँ।
मेरा तू ही तो हमदर्द है,
जिसे हर दर्द कहता हूँ।
दुनिया के आगे प्रभु

दुनिया की आदत,
करती बगावत,
जब दिन बुरे घेरते
जब दिन बुरे घेरते
नजरें चुराते दूरी बढ़ाते
सब यार मुंह फेरते
सब यार मुंह फेरते
ना समझे कोई भी
किसी की परेशानियाँ
मेरा तू ही तो हमदर्द है,
जिसे हर दर्द कहता हूँ।
मेरा तू ही तो हमदर्द है,
जिसे हर दर्द कहता हूँ।
दुनिया के आगे प्रभु

जग है छलावा,
तेरे अलावा,
किसी पे भरोसा नहीं
किसी पे भरोसा नहीं
मुझे दाना पानी,
सिवा तेरे दानी,
किसी ने परोसा नहीं
किसी ने परोसा नहीं
भला कैसे भूलूँ,
मैं तेरी मेहरबानियाँ
मेरा तू ही तो हमदर्द है,
जिसे हर दर्द कहता हूँ।
मेरा तू ही तो हमदर्द है,
जिसे हर दर्द कहता हूँ।
दुनिया के आगे प्रभु

आया नजर ना,
कोई भी अपना,
जब मुझको दरकार थी
जब मुझको दरकार थी
तब मेरे पथ का,
जीवन के रथ का,
तू ही बना सारथी
तू ही बना सारथी
माधव ने की,
हर कदम पर निगेबनियाँ
मेरा तू ही तो हमदर्द है,
जिसे हर दर्द कहता हूँ।
मेरा तू ही तो हमदर्द है,
जिसे हर दर्द कहता हूँ।
दुनिया के आगे प्रभु

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ