चलो चले मंदिर लिरिक्स
(कन्हैया मित्तल)
चलो चले मंदिर लिरिक्स (कन्हैया मित्तल) |
Song - Chalo Chale Mandir
Lyrics - Kanhiya Mittal
चलो चले मंदिर लिरिक्स
(कन्हैया मित्तल)
मनोजवं मारुततुल्यवेगं जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठम् ।
वातात्मजं वानरयूथमुख्यं श्रीरामदूतम् शरणं प्रपद्ये ।।-
जय हनुमान.......
आज मंगलवार है
बालाजी का वार है
चलो चले हम मंदिर में
किसका इंतज़ार है.......
आज मंगलवार है
बालाजी का वार है
चलो चले हम मंदिर में
किसका इंतज़ार है.......
मंदिर में बालाजी जी को
हम सिन्दूर चढ़ाएंगे
फुल चढ़ा के बाला जी को
हम खुश करके आएंगे.....
बालाजी से प्यार है
करना हमें इज़हार है
बालाजी से प्यार है
करना हमें इज़हार है
बालाजी जी तईयार हैं,
तो किसकी दरकार है
आज मंगलवार है
बालाजी का वार है
चलो चले हम मंदिर में
किसका इंतज़ार है.......
जय हनुमान जय जय जय जय जय,
जय हनुमान जय जय जय जय जय
जय हनुमान जय जय जय जय जय
जय हनुमान जय जय जय जय जय
जय हनुमान जय जय जय जय जय
बजरंगी दुनिआ में राम से
पहले पूजे जाते हैं
राम बिना मेरे बजरंगी
कही भी रह ना पाते है
इन दोनों का प्यार है
यही राम कथा सार हे
इन दोनों का प्यार है
यही राम कथा सार हे
तुझको ऐतबार है
तो तेरी नईया पार है
आज मंगलवार है
बालाजी का वार है
चलो चले हम मंदिर में
किसका इंतज़ार है......
हारा हुआ महसूस तू करता
पर बंदेया तू हारा नहीं
साथी में बैठा जग का मालिक
बंदेया तू बेसहारा नहीं.....
मित्तल उठ तू हिम्मत कर
दुनिया की ना परवा कर
बंदेया उठ तू हिम्मत कर
दुनिआ की ना परवा कर
बालाजी जी मेरे कर देते
सबका बेडा पार हैं.....
आज मंगलवार है
बालाजी का वार है
चलो चले हम मंदिर में
किसका इंतज़ार है......
चलो चले हम मंदिर में
किसका इंतज़ार है......
चारो युग पर ताप है जिनका,
दुनिया में उजियाला है
साधू संत के जो रखवाले
बाबा घोटे वाला है.....
सब संतो के प्यारे है
सीता माँ के दुलारे है
लक्ष्मण जिनके भईआ है,
पार लगते नईया है....
आज मंगलवार है
बालाजी का वार है
चलो चले हम मंदिर में
किसका इंतज़ार है......
जय हनुमान जय जय जय जय जय,
जय हनुमान जय जय जय जय जय
जय हनुमान जय जय जय जय जय
जय हनुमान जय जय जय जय जय
जय हनुमान जय जय जय जय जय
टिप्पणियाँ