पीड़ा (राधा रानी की) रैप लिरिक्स (घोर सनातनी)

पीड़ा (राधा रानी की) 

रैप लिरिक्स

(घोर सनातनी)

पीड़ा (राधा रानी की) रैप लिरिक्स (घोर सनातनी)
पीड़ा (राधा रानी की) रैप लिरिक्स (घोर सनातनी)

Singer/Music -Lovenishkhatribhajans
Lyrics/Rapper/Mix/Master
-GHORSANATANI

पीड़ा (राधा रानी की) 

रैप लिरिक्स

(घोर सनातनी)


मुझे श्रीधामा से श्राप मिला
तू दूर कृष्ण से जाएगी
सौ वर्षों तक ना मिलन होगा
तू रोएगी पछतायेगी
मेरा जन्म हुआ वृषभान जी के घर
आँख ना मैंने खोली
मैं बरसों तक खामोश रही
एक शब्द कभी ना बोली
मैं भोग रही थी संकट
मेरी किस्मत का जो लेखा था
ये नेत्र खुले थे पहली बार
जब तुमको मैंने देखा था
मेरी आँखों के तुम सामने थे
फिर भी कितनी दूरी थी
मेरा ब्याह भी ना हो पाया तुमसे
कैसी ये मजबूरी थी

हे कान्हा तुमसे दूर होके
राधा ना सो पाती थी
ना पलक कभी झपकाई मैंने
चैन की नींद ना आती थी
तुम वृन्दावन से चले गये
मैं फिर भी गईया चराती थी
कभी कान्हा मेरा आयेगा
ये सोच के माखन बनाती थी
खुद को कोसती रहती थी
क्या मेरा था कसूर
क्यों कान्हा तुझको छोड़ने पर
मैं हो गयी थी मजबूर
गर श्राप मिलता ना श्रीधामा से
होते ना हम दूर
मैं मेहँदी लगाती तेरे नाम की
माँग में लाल सिन्दूर
मेरे 36 गुण तुमसे मिलते
पर फिर भी राधा गुणी नहीं
तेरी 8 रानियों में कान्हा क्यों
राधा एक तूने चुनी नहीं
मेरे चेहरे पे मुस्कान है बेशक
गहरा दर्द जज्बातों में
तुम सदा ही हँसते रहना
छोड़ो क्या ही रखा इन बातों में
गो लोक से भू लोक पे
आना भी तुमसे पहले पड़ा
किस्मत का ये खेल देखो
मुझे जाना भी तुमसे पहले पड़ा
मैं तुमसे मिलने आती जब भी
श्राप बीच में आ खड़ा
अरे किस्मत का ये खेल देखो
मुझे जाना भी तुमसे पहले पड़ा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ