तीन बाण धारी एक बाण चला दो ना लिरिक्स

तीन बाण धारी 

एक बाण चला दो ना लिरिक्स

तीन बाण धारी एक बाण चला दो ना लिरिक्स
तीन बाण धारी एक बाण चला दो ना लिरिक्स

Song Title: Ek baan chala do na
Producer: Shree Khatu Shyam Ji
Lyrics: Gaurav Chauhan Garvit
Singers: Govind Saxena & Gaurav Garvit
Music/ Composition: RAP (Rishi Audio Production)

तीन बाण धारी 

एक बाण चला दो ना लिरिक्स


टूट गयी है आस, न कोई राह नजर आये
तेरे रहते श्याम, भक्त तेरा क्यों दुःख पाए

जय श्री श्याम, जय श्री श्याम
जय श्री श्याम, जय श्री श्याम

बिखर रहा मेरा नीड़, सांवरे, इसे बना दो ना
बिखर रहा मेरा नीड़, सांवरे, इसे बना दो ना
तीन बाण धारी, अपना इक बाण चला दो ना
तीन बाण धारी, अपना इक बाण चला दो ना
बिखर रहा है नीड़ सांवरे......

ये मेरा परिवार भरोसे तेरे रहता है
ये मेरा परिवार भरोसे तेरे रहता है
टूट न जाए आस, त्रास कितने ये सहता है
टूट न जाए आस, त्रास कितने ये सहता है
मुरझाने से पहले बाबा इसे बचा लो ना
मुरझाने से पहले बाबा इसे बचा लो ना
तीन बाण धारी अपना एक बाण चला दो ना
तीन बाण धारी अपना एक बाण चला दो ना
बिखर रहा है नीड़ सांवरे......

हारे के सहारे आजा, तेरा दास पुकारे आजा
हारे के सहारे आजा, तेरा दास पुकारे आजा

आशा टूटी, प्रीत न छूटी
आशा टूटी, प्रीत न छूटी तुझसे मेरे श्याम
तेरे रहते बिगड़ रहे क्यों बाबा मेरे काम
आशा टूटी, प्रीत न छूटी तुझसे मेरे श्याम
तेरे रहते बिगड़ रहे क्यों बाबा मेरे काम
बाबा मेरे काम....
आ जाओ हारे के सहारे काम बना दो ना
आ जाओ हारे के सहारे काम बना दो ना
तीन बाण धारी, अपना इक बाण चला दो ना
तीन बाण धारी, अपना इक बाण चला दो ना
बिखर रहा है नीड़ सांवरे......

दास तेरा होकर भी मैंने कितना कष्ट सहा है
दास तेरा होकर भी मैंने कितना कष्ट सहा है
अब वो लाज बचाने वाले दीनानाथ कहाँ है
अब वो लाज बचाने वाले दीनानाथ कहाँ है
बीच भंवर डूबी नैया को पार लगा दो ना
बीच भंवर डूबी नैया को पार लगा दो ना
तीन बाण धारी, अपना इक बाण चला दो ना
तीन बाण धारी, अपना इक बाण चला दो ना
बिखर रहा है नीड़ सांवरे......

आओ श्याम, आओ श्याम
आओ श्याम, आओ श्याम

एक बाण से महासमर का अंत अगर कर सकते थे।
एक बाण से कष्ट सभी के आप अगर हर सकते थे।
एक बाण से हरि को अपना बल बतला सकते थे तो
एक बाण से एक एक पत्ता अगर गिरा सकते थे तो।
एक बाण से बन सकते थे अगर सहारा हारों का।
आज चलाकर एक बाण दुख मेटो हम लाचारों का।

मन से अँधेरा, आँख से आंसू आज मिटा दो ना।
मन से अँधेरा, आँख से आंसू आज मिटा दो ना।
तीन बाण धारी, अपना इक बाण चला दो ना।
तीन बाण धारी, अपना इक बाण चला दो ना।
बिखर रहा है नीड़ सांवरे......
जय श्री श्याम, जय श्री श्याम
जय श्री श्याम, जय श्री श्याम

संवर गया मेरा नीड़ साँवरे, अब ये बिखरे ना
संवर गया मेरा नीड़ साँवरे, अब ये बिखरे ना
दास बनाकर गर्वित को चरणों में रख लेना
दास बनाकर गोविन्द को चरणों में रख लेना
संवर गया मेरा नीड़ साँवरे.......

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ