मेरे भोले शंकरा लिरिक्स
![]() |
मेरे भोले शंकरा लिरिक्स (कृष्णा चतुर्वेदी) |
Song: Mere Bhole Shankara
(मेरे भोले शंकरा)
Singer: Krishna Chaturvedi
Lyrics: Gourav Pawar Bhawsar
Music: Rajat Randhawa
Composer/Bass guitar - Shubh Jha
मेरे भोले शंकरा लिरिक्स
ढूँढ रहा है तू मंदिर मंदिर
और शिव बसे है तेरे ही अंदर
झाक ज़रा ख़ुद में तू बावरे
जहां पर तू है शिव भी उधर
शिव सब जाने वो सब कुछ देख रहा है
उसको पता है क्यों तू माथा टेक रहा है
तेरे दुख से वो अनजान नहीं
तुझमें उसकी है जान बसी
पोंछ के आंसू मुस्कुरादे ज़रा
तेरे साथ है भोले शंकरा
पोंछ के आंसू मुस्कुरा दे ज़रा
तेरे साथ है भोले शंकरा
भोले शंकरा शंभू...
भोले शंकरा मेरे भोले शंकरा
तू ही है मेरा मेरे भोले शंकरा
भोले शंकरा मेरे भोले शंकरा
तू ही है मेरा मेरे भोले शंकरा
चार दिन का साथ देगा,
हर कोई इस संसार में
पर शिव तेरे साथ चलेगें,
तेरा हाथ थाम के
चार दिन का साथ देगा,
हर कोई इस संसार में
पर शिव तेरे साथ चलेगें,
तेरा हाथ थाम के
तेरा हाथ थाम के
शिव के जैसा ना है कोई दूसरा
तेरे साथ है भोले शंकरा
शिव के जैसा ना है कोई दूसरा
तेरे साथ है भोले शंकरा
भोले शंकरा, मेरे भोले शंकरा
तू ही है मेरा, मेरे भोले शंकरा
भोले शंकरा, मेरे भोले शंकरा
तू ही है मेरा, मेरे भोले शंकरा
शिव तुझे अपना समझे
तू भी समझ ले अपना उसे
शिव को घर में रख चाहे
पर दिल में भी तू बसा उसे
शिव तुझे अपना समझे
तू भी समझ ले अपना उसे
शिव को घर में रख चाहे
पर दिल में भी तू बसा उसे
पर दिल में भी तू बसा उसे
महाकाल है मेरा आसरा
मेरे साथ है भोले शंकरा
महाकाल है मेरा आसरा
मेरे साथ है भोले शंकरा
भोले शंकरा, मेरे भोले शंकरा
तू ही है मेरा, मेरे भोले शंकरा
भोले शंकरा, मेरे भोले शंकरा
तू ही है मेरा, मेरे भोले शंकरा
ओम नमः शिव शंभु
तुझ बिन में कुछ भी नहीं हूँ
ओम नमः शिव शंभु
तू ही है तो मैं हूँ
ओम नमः शिव शंभु
तुझ बिन में कुछ भी नहीं हूँ
ओम नमः शिव शंभु
तू ही है तो मैं हूँ
तू ही है तो मैं हूँ
तू ही है तो मैं हूँ
0 टिप्पणियाँ