कलंक रैप लिरिक्स (घोर सनातनी)

कलंक रैप लिरिक्स

(घोर सनातनी)

कलंक रैप लिरिक्स (घोर सनातनी)
कलंक रैप लिरिक्स (घोर सनातनी)


Lyrics/Rapper/Music/Mix/Master
‪@GHORSANATANI‬

कलंक रैप लिरिक्स

(घोर सनातनी)

हमारे प्यारे श्री कृष्ण जी पर
अक्सर लोग सवाल उठाते है
की तुम्हारे भगवान की 16108 रानियां थी ,
वो चरित्रहीन थे ,अरे मूर्खो पूरा सत्य जाने बिना,
तुम ये सब कैसे कह सकते हो
मुझे सिर्फ 3 मिनट दो
और मैं तुम्हे असल सत्य से अवगत कराता हूँ
and your time start now...

एक बार की बात जब पृथ्वी थी रोने लगी
चारो ओर सब जगह त्राहि त्राहि होने लगी
इंद्र ,वरुण,अग्नि ,वायु सब थे सताए
और आके अपने दुख श्री कृष्ण को बताए
बोले प्रभु हमको कष्ट देता रोज एक असुर
उसका नाम नरकासुर रहता प्रयागज्योतिषपुर
उसने देवो को सताया ऋषियों मुनियों को भगाया
और भिन भिन राज्य की कन्यो को उठाया
वो न करना चाहता विवाह न ही उनसे कोई मोह
प्रभु कैद में कन्याएं उसके 16 हजार 100
उनकी देगा वो बलि और होगा जी अमर
वो त्रिलोकनाथ बन जायेगा मारा न अगर
प्रभु उसको है वरदान सिर्फ मारे कोई नारी
आओ विष्णु के अवतार हमपे संकट बहुत भारी
तुमने कश को था मारा किया पूतना का नाश
नरकासुर से बचाओ हमारी तुम ही अंतिम आश

प्रभु ने 8 रानियों में सत्यभामा को बुलाया
और सारा किस्सा द्वारका में उनको था सुनाया
उनको युद्ध करने संग ले गए सारथी बना के
नरकासुर को ललकारा उसकी नगरी में जाके
जिस दिन वध किया तब एक चतुर्दशी थी
कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी थी
इसलिए घर में खुश होके दीप जलाया जाता है
और नरक चतुर्दशी त्यौहार मनाया जाता है
16 हजार एक सौ कन्या उनके घर को भेज दी
कर दी घर वालो ने चरित्रहीन कहके बेजती
कुछ के घर वालो को नरकासुर ने पहले मार दिया
बाकी बची जो अभागी घर से धक्का मार दिया
सब कन्या दिल से दुखी होके फूट फुट रोई
बोली कृष्णा से संसार में न बचा हमारा कोई
हमको अपने पास रखलो और तुम ही अब अपनाओ
चाहे दासी बनाकर रखलो चाहे अपनी रानी बनाओ
बलि देने से बचाया किया न कोई अत्याचार
कृष्ण उनकी इज्जत रखने के लिए हो गए तैयार
सबसे एक साथ शादी की ले बहु रूप अवतार
बोले कृष्ण मैं तो केवल करता राधा जी से प्यार
कृष्ण बोले करता मैं तो राधा जी से प्यार
केवल राधा जी से प्यार
राधा जी से प्यार

तुमसे शादी की ओर हक भी दूंगा
मैं द्वारका रखने को भी तयार
पर याद रखना एक दिन
मुझको ही कोसेगा ये मेरा बनाया संसार
ये मेरा बनाया संसार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ