एक हज़ारों में मेरा कान्हा लिरिक्स (स्वाति मिश्रा)

एक हज़ारों में मेरा कान्हा 

लिरिक्स (स्वाति मिश्रा)

एक हज़ारों में मेरा कान्हा लिरिक्स (स्वाति मिश्रा)
एक हज़ारों में मेरा कान्हा लिरिक्स (स्वाति मिश्रा)


Song Title: Ek Hazaron Mein Mera Kanha
Singer: Swati Mishra
Music Director: Mohit Musik,R.D. Burman
Lyricist: Swati Mishra

एक हज़ारों में मेरा कान्हा 

लिरिक्स (स्वाति मिश्रा)


फूलों ने तारों ने सब ने माना है
एक हज़ारों में मेरा कान्हा
राखी का ये किस्सा सबको सुनना है
फूलों ने तारों ने सब ने माना है
एक हज़ारों में मेरा कान्हा

छोटा सा साड़ी का टुकड़ा मैंने बांधा था
ऐसा मोल चुकाओगे ये ना जाना था
छोटा सा साड़ी का टुकड़ा मैंने बांधा था
ऐसा मोल चुकाओगे ये ना जाना था
जब मैं कहूँ भैया तुमको आना है
एक हज़ारों में मेरा कान्हा
अब हर जनम रिश्ता तुमसे निभाना है
फूलों ने तारों ने सब ने माना है
एक हज़ारों में मेरा कान्हा

जब भी संकट में लिया है मैंने तेरा नाम
अपनी बहना को बचाने आते हो भगवान
जब भी संकट में लिया है मैंने तेरा नाम
अपनी बहना को बचाने आते हो भगवान
जिसके दिल में दया का खजाना है
एक हज़ारों में मेरा कान्हा
अब हर जनम हमे संग में आना है

ये जग देगा तेरे मेरे रिश्ते की मिशाल
भाई कान्हा जैसा, जो करे बहना पे जान निशार
ये जग देगा तेरे मेरे रिश्ते की मिशाल
भाई कान्हा जैसा, जो करे बहना पे जान निशार
मैं हूँ भागों वाली, जग को बताना है
एक हज़ारों में मेरा कान्हा
मेरे कान्हा का पूरा जग ये दीवाना है
फूलों ने तारों ने सब ने माना है
एक हज़ारों में मेरा कान्हा
राखी का ये किस्सा सबको सुनना है
फूलों ने तारों ने सब ने माना है
एक हज़ारों में मेरा कान्हा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ