राधा रानी 2.0 लिरिक्स (ध्रुव शर्मा + स्वर्णा श्री)

राधा रानी 2.0 लिरिक्स

(ध्रुव शर्मा + स्वर्णा श्री)

राधा रानी 2.0 लिरिक्स (ध्रुव शर्मा + स्वर्णा श्री)
राधा रानी 2.0 लिरिक्स (ध्रुव शर्मा + स्वर्णा श्री)

Vocals - Dhruv Sharma & Swarna Shri
Music - Vicky Ani
Tabla - Vinay Tripathi , Gaurav Bharadwaj
Composition - Traditional
Lyrics - Traditional , Gopal Krishna Tiwari Ji
Additional Programming - Dhruv Sharma
Recorded At - @BrajkeeprsStudio by Deependra Lawaniya
Mix & Master - Snehil Jain

राधा रानी 2.0 लिरिक्स

(ध्रुव शर्मा + स्वर्णा श्री)


राधे मेरी स्वामिनी
मैं राधे की दास
जनम-जनम मोहे दीजियो
श्री वृन्दावन वास
जनम-जनम मोहे राखियो
निज चरणों के पास

राधे तेरे चरणों की
श्यामा तेरे चरणों की
यदि धूल जो मिल जाए
सच कहती हूँ मेरी
सच कहती हूँ मेरी
तकदीर बदल जाए
राधे तेरे चरणों की...

सुनते हैं तेरी रहमत
दिन रात बरसती है
सुनते हैं तेरी रहमत
दिन रात बरसती है
एक बूंद जो मिल जाए
मन की कलि खिल जाए
राधे तेरे चरणों की...

मोर पपीहा कोयल मैना
यही राग दोहराते
कदम डाल पर बैठे यहाँ सब
राधे राधे गाते
मोर पपीहा कोयल मैना
यही राग दोहराते
कदम डाल पर बैठे यहाँ सब
राधे राधे गाते
कृपा करो श्री राधे अपना
दर्शन हमें कराओ
राधे राधे गाओ
राधे राधे गाओ
बृज गलियन में झूम झूम कर
मन की तपन बुझाओ
राधे राधे गाओ

मैं तो रटूं श्री राधा नाम
बृज की गलियन में
मैं तो रटूं श्री राधा नाम
बृज की गलियन में
रहूँ खोई खोई आठों याम,
बृज की गलियन में
रहूँ खोई खोई आठों याम,
बृज की गलियन में
अब तो आस यही जीवन की
रज मिल जाए मोहे श्री चरणन की
अब तो आस यही जीवन की
रज मिल जाए मोहे श्री चरणन की
मेरे जीवन की हो जाए शाम
बृज की गलियन में
मैं तो रटूं श्री राधा नाम
बृज की गलियन में
रहूँ खोई खोई आठों याम,
बृज की गलियन में

तू सुमिरन कर राधे राधे
तेरे कष्ट सभी मिट जायेंगे
राधा के पीछे श्याम स्वंय
तेरे द्वार पे दौड़ आयेंगे
राधा के पीछे श्याम स्वंय
तेरे द्वार पे दौड़ आयेंगे
राधा बिन सुना सांवरिया
राधा बिन फीकी बांसुरिया
राधा बिन सुना सांवरिया
राधा बिन फीकी बांसुरिया
राधा बिन भक्ति रस ही नहीं
हम राधा के गुण गायेंगे
तू सुमिरन कर राधे राधे
तेरे कष्ट सभी मिट जायेंगे
राधा राधा राधा राधा
राधा राधा राधा
राधा राधा राधा राधा
राधा राधा राधा
राधा राधा राधा राधा
राधा राधा राधा

वृन्दावन के वृक्ष को
मरम ना जाने कोई
डाल डाल और पात पात पे
राधे राधे होई
राधे राधे होई
राधा राधा रटत ही
सब बाधा मिट जायें
कोटि जनम की आपदा
राधे नाम से जायें
राधे नाम से जायें
श्री राधे वृषभानुजा भक्तनि प्राणाधार
वृन्दाविपिन विहारिणी प्राणवौ बारम्बार
प्राणवौ बारम्बार...

सब द्वारों को छोड़ के
आये तेरे द्वार
हे वृषभानु की लाडली
मेरी ओर निहार
मेरी ओर निहार
प्यारी मेरी ओर निहार

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ