हे महावीर 4.0 लिरिक्स (लवनीष खत्री)

हे महावीर 4.0 लिरिक्स

(लवनीष खत्री)

हे महावीर 4.0 लिरिक्स (लवनीष खत्री)
हे महावीर 4.0 लिरिक्स (लवनीष खत्री)

Singer, Lyrics - Lovenish Khatri
Music - LK Musical Studio

हे महावीर 4.0 लिरिक्स

(लवनीष खत्री)

मैंने सुना था हनुमत सबसे
तुम आते हो संकट हरने
मैंने सुना था हनुमत सबसे
तुम आते हो संकट हरने
कबसे राहें ताक रहा हूँ
कबसे राहें ताक रहा हूँ
दर्शन दे दो हे हनुमान
दर्शन दे दो हे हनुमान
मंगल मूर्ति राम दुलारे,
आन पड़ा अब तेरे द्वारे,
हे बजरंगबली हनुमान,
हे महावीर करो कल्याण,
हे महावीर करो कल्याण ।

तेरे मंदिर रोज हूँ आता
रोज तेरा गुणगान हूँ गाता
तेरे मंदिर रोज हूँ आता
रोज तेरा गुणगान हूँ गाता
राम नाम की ज्योति जगाता
राम नाम की ज्योति जगाता
अपना बना लो हे भगवान
अपना बना लो हे भगवान
मंगल मूर्ति राम दुलारे,
आन पड़ा अब तेरे द्वारे,
हे बजरंगबली हनुमान,
हे महावीर करो कल्याण,
हे महावीर करो कल्याण ।

बाबा कलयुग में जन्मा हूँ
कष्टों के बोझ तले मैं दबा हूँ
बाबा कलयुग में जन्मा हूँ
कष्टों के बोझ तले मैं दबा हूँ
पापी हूँ मैं तामस देहि
पापी हूँ मैं तामस देहि
मेरे सिर पर रख दो हाथ
मेरे सिर पर रख दो हाथ
मंगल मूर्ति राम दुलारे,
आन पड़ा अब तेरे द्वारे,
हे बजरंगबली हनुमान,
हे महावीर करो कल्याण,
हे महावीर करो कल्याण ।

तू ही मुझको जग में लाया
पर मैं इस दुनिया को ना भाया
तू ही मुझको जग में लाया
पर मैं इस दुनिया को ना भाया
माया के संसार में फसकर
माया के संसार में फसकर
भुला दिया तुमको हनुमान
भुला दिया तुमको हनुमान
मंगल मूर्ति राम दुलारे,
आन पड़ा अब तेरे द्वारे,
हे बजरंगबली हनुमान,
हे महावीर करो कल्याण,
हे महावीर करो कल्याण ।

संकट मोचन नाम तुम्हारा
मैंने भी तुमको है पुकारा
संकट मोचन नाम तुम्हारा
मैंने भी तुमको है पुकारा
दोनों हाथ फैलाए खड़ा हूँ
दोनों हाथ फैलाए खड़ा हूँ
कर दो मेरा भी उद्धार
कर दो मेरा भी उद्धार
मंगल मूर्ति राम दुलारे,
आन पड़ा अब तेरे द्वारे,
हे बजरंगबली हनुमान,
हे महावीर करो कल्याण,
हे महावीर करो कल्याण ।

पंचमुखी हनुमान तुम्ही हो
तीनों लोको की शान तुम्ही हो
पंचमुखी हनुमान तुम्ही हो
तीनों लोको की शान तुम्ही हो
भूत पिशाच निकट नहीं आवे
महावीर जब नाम सुनावे
मेरी भी विनय सुनो हनुमान
मेरी भी विनय सुनो हनुमान
मंगल मूर्ति राम दुलारे,
आन पड़ा अब तेरे द्वारे,
हे बजरंगबली हनुमान,
हे महावीर करो कल्याण,
हे महावीर करो कल्याण ।

मुझको है बस तेरा सहारा
सालासर में तेरा द्वारा
मुझको है बस तेरा सहारा
सालासर में तेरा द्वारा
मेहंदीपुर में भूत भगाते
मेहंदीपुर में भूत भगाते
बनते सभी के बिगड़े काम
बनते सभी के बिगड़े काम
मंगल मूर्ति राम दुलारे,
आन पड़ा अब तेरे द्वारे,
हे बजरंगबली हनुमान,
हे महावीर करो कल्याण,
हे महावीर करो कल्याण ।

जीने की उम्मीदें हारा
चरणों में आया दास तिहारा
जीने की उम्मीदें हारा
चरणों में आया दास तिहारा
दुनिया ने मजबूर किया है
दुनिया ने मजबूर किया है
तेरा नाम बचावे प्राण
तेरा नाम बचावे प्राण
मंगल मूर्ति राम दुलारे,
आन पड़ा अब तेरे द्वारे,
हे बजरंगबली हनुमान,
हे महावीर करो कल्याण,
हे महावीर करो कल्याण ।

तीनो लोक तेरा उजियारा
दुखियों का तूने काज संवारा
तीनो लोक तेरा उजियारा
दुखियों का तूने काज संवारा
हे जग वंदन केशरी नंदन
हे जग वंदन केशरी नंदन
कष्ट हरो हे कृपा निधान
कष्ट हरो हे कृपा निधान
मंगल मूर्ति राम दुलारे,
आन पड़ा अब तेरे द्वारे,
हे बजरंगबली हनुमान,
हे महावीर करो कल्याण,
हे महावीर करो कल्याण ।

शिव शंकर के तुम अवतारी
सुन लो विनती अर्ज हमारी
शिव शंकर के तुम अवतारी
सुन लो विनती अर्ज हमारी
राम भक्त मोहे शरण में लीजे
राम भक्त मोहे शरण में लीजे
चरणों में रखलो हनुमान
चरणों में रखलो हनुमान
मंगल मूर्ति राम दुलारे,
आन पड़ा अब तेरे द्वारे,
हे बजरंगबली हनुमान,
हे महावीर करो कल्याण,
हे महावीर करो कल्याण ।

तेरा सुमिरन हनुमत वीरा
नासे रोग हरे सब पीरा
चरणों में रखलो हनुमान
राम लखन सीता मन बसिया
राम लखन सीता मन बसिया
शरण पड़े का कीजे ध्यान
शरण पड़े का कीजे ध्यान
मंगल मूर्ति राम दुलारे,
आन पड़ा अब तेरे द्वारे,
हे बजरंगबली हनुमान,
हे महावीर करो कल्याण,
हे महावीर करो कल्याण ।

सीता राम के तुम हो दुलारे
तुमने लखन के प्राण उबारे
सीता राम के तुम हो दुलारे
तुमने लखन के प्राण उबारे
मैं भी तेरे द्वार खड़ा हूँ
मैं भी तेरे द्वार खड़ा हूँ
भव सागर से करदो पार
भव सागर से करदो पार
मंगल मूर्ति राम दुलारे,
आन पड़ा अब तेरे द्वारे,
हे बजरंगबली हनुमान,
हे महावीर करो कल्याण,
हे महावीर करो कल्याण ।
करो कल्याण...करो कल्याण...

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ