शिव शक्ति हिंदी रैप लिरिक्स
(घोर सनातनी)
शिव शक्ति हिंदी रैप लिरिक्स (घोर सनातनी) |
Singer/Music -
@Lovenishkhatribhajans
Rapper/Lyrics/Composer -
@GHORSANATANI
शिव शक्ति हिंदी रैप लिरिक्स
(घोर सनातनी)
शिव शंभू, मैं तुझको चाहती हूँ
मन अपने में प्रेम की जोत जगाती हूँ
तुमसे मिलने सती रूप में
आदि शक्ति आई है
तेरे नाम की मेहँदी शंभू
मैंने हाथ रचाई है
माने न जो, प्रजापति तो
प्रेम विवाह करवाऊंगी
तेरे बारे में उल्टा कुछ
भोले ना सुन पाउंगी
मैं शंभू ना सुन पाऊंगी
वादा करती हूँ
मैं वापस आउंगी
चाहे जन्म लगे कितने
मुझे कष्ट मिले जितने
तुझे पाने की खातिर
मैं वापस आउंगी
हो....तुझे पाने की खातिर
मैं वापस आउंगी
यज्ञ रखा पिताजी ने
हमको न बुलाया
तोड़ दिए नाते सब
मुझको है रुलाया
कैसे भूल गए वो मुझे
गोद में सुलाया
छोटी थी तो झुला
अपने कंधो पे झुलाया
क्यों है उनको क्रोध हम पे
इतना पूछ के आउंगी
देखना शंकर पिता श्री को
साथ में लाऊंगी
मैं उनको सब समझाउंगी
और न्योता भी भिजवाउंगी
जाके अपने पिता श्री को
आज ही मनाउंगी
आ गई पिताजी मुझको
गले से लगा लो तुम
शिव शंभू रूठे बैठे
उनको मना लो तुम
आ गई पिताजी मुझको
गले से लगा लो तुम
शिव शंभू रूठे बैठे
उनको मना लो तुम
सीने में जो क्रोध अग्नि
उसको निकाल दो
होने वाली अनहोनी को
अभी यहीं टाल दो
मेरे पति का ना अपमान सह पाउंगी
मैं ना सह पाऊंगी
हो.... वादा करती हूँ
मैं वापस आउंगी
चाहे जन्म लगे कितने
मुझे कष्ट मिले जितने
तुझे पाने की खातिर
मैं वापस आउंगी
हो....तुझे पाने की खातिर
मैं वापस आउंगी
किया मेरे पिताजी ने
आपका अपमान
छाया है घमंड उनपे
माया का गुमान
कैसे मैं समझाऊ उनको
आपसे अनजान
बोले आपको भला बुरा
नहीं रहे मान
अभी इसी वक्त
कसम ये खाती हूँ
प्रजापति दक्ष को मैं
दुर्गा रूप दिखाती हूँ
आपके बारे में सुनने से
अच्छा मैं मर जाती हूँ
सती नामक देह को
इस यज्ञ में जलाती हूँ
जा रही हूँ शंभू मुझको
माफ़ कर देना तुम
धरती मैया से पापी
साफ़ कर देना तुम
जा रही हूँ शंभू मुझको
माफ़ कर देना तुम
धरती मैया से पापी
साफ़ कर देना तुम
मेरे जाने बाद कहीं
दुखी मत होना तुम
श्रृष्टि को चलाने वाले
जरा सा न रोना तुम
अगले जन्म में तुझको
मिलने लौट आउंगी
मिलने लौट आउंगी
हो.....वादा करती हूँ
मैं वापस आउंगी
चाहे जन्म लगे कितने
मुझे कष्ट मिले जितने
तुझे पाने की खातिर
मैं वापस आउंगी
हो....तुझे पाने की खातिर
मैं वापस आउंगी
टिप्पणियाँ