श्री बजरंगी लिरिक्स (जागीरदार)
श्री बजरंगी लिरिक्स (जागीरदार) |
Song - SHREE BAJRANGI
Singer & Lyricist Jagirdar RV
Composer & backing vocals -SAVVY
Music Production Prod ANKY
Lyrical Video and Poster -Np Soni
Mix & Master MR. MAXX
श्री बजरंगी लिरिक्स (जागीरदार)
शंकर अवतारी ,आज्ञाकारी
एक अकेले लंकाभारी
गदा के धारी ,ब्रह्मचारी
क्रोध तेरा ज्यों तेज कटारी
पवन सूत से भागे भूत
तुम भक्त और भ्राता राम दूत
लाये लक्ष्मण के प्राण बचाने
पर्वत संग संजीवनी बुट
तीनों लोक का दीपक तू
हर भक्त का संकटमोचक तू
श्री राम लाड़ले केसरिनंदन
भक्तों पे रखना लोचन तू
श्री बजरंगी श्री बजरंगी
राम को रखते पलकों पे
श्री बजरंगी श्री बजरंगी
कष्ट हर लेते भक्तों के
श्री बजरंगी श्री बजरंगी
राम को रखते पलकों पे
श्री बजरंगी श्री बजरंगी
कष्ट हर लेते भक्तों के
सीने में जिसके सियाराम
और नाम से जिसके बनते काम
योद्धा और संत है महाप्रभु
है महाबली हैं श्री हनुमान
जगवंदन करे केसरिनंदन
ओढ़े भगवा माथे चंदन
तेरे नाम से रंजन मन हो
दुष्ट घमंड तुम करते भंजन
तन पे चोला पहने बाला
दिन रात रटे श्री राम की माला
सज्जन की रक्षा करे भगवन
दुष्टों के ख़ातिर तुम हो ज्वाला
श्री बजरंगी श्री बजरंगी
राम को रखते पलकों पे
श्री बजरंगी श्री बजरंगी
कष्ट हर लेते भक्तों के
श्री बजरंगी श्री बजरंगी
राम को रखते पलकों पे
श्री बजरंगी श्री बजरंगी
कष्ट हर लेते भक्तों के
धोग देऊ तेरे डोकरा
तू राखी मेरी लाज
माथा पे मेरे छात राखी
और थाली में अनाज
मैं तेरे सहारे बाबा
काटी माड़ी काली रात
म्हेने डर ना लागे दुनिया को
है तेरो आशीर्वाद
माथे पे तिलक राखू तेरो
और भगवों राखू काया पे
श्रष्टि है कण भर कि प्रभु
और पृथ्वी तेरी माया में
हैं स्वाभिमान ना घमंड ख़ामख़ा,
स्वर्ग की सीढ़ी पाट द्वार का
हर साँस जपू मैं नाम राम का ,
इसमें सुख है चार धाम का
श्री बजरंगी श्री बजरंगी
राम को रखते पलकों पे
श्री बजरंगी श्री बजरंगी
कष्ट हर लेते भक्तों के
श्री बजरंगी श्री बजरंगी
राम को रखते पलकों पे
श्री बजरंगी श्री बजरंगी
कष्ट हर लेते भक्तों के
टिप्पणियाँ