हनुमान ड्रील लिरिक्स
हनुमान ड्रील लिरिक्स |
Song : Hanuman Drill
Singer/Lyrics: Shyko Music
Music : Jai V
Mix & Master : Bally Singh
हनुमान ड्रील लिरिक्स
जय हनुमान ज्ञान गुन सागर
जय कपीस तिहुं लोक उजागर
रामदूत अतुलित बल धामा
अंजनि-पुत्र पवनसुत नाम
महाबीर बिक्रम बजरंगी
कुमति निवार सुमति के संग
कंचन बरन बिराज सुबेसा
कानन कुंडल कुंचित केसा
हनुमान ढूंढो तुम्हें राम मिलेंगे
सूर्य निगल वो शाम मिलेंगे
हाथ में पर्वत थाम मिलेंगे
छाती खोलू हनुमान मिलेंगे
लंका पूरी भसम करी है
पूरी हर एक कसम करी है
पूँछ में आग जो धधक पड़ी है
आग से लंका चमक पड़ी है
रामेष्ट तुम वायुपुत्र तुम
महाबली तुम हनुमाना
अंजनीसुत पंचमुखी तुम
मारुती तुम हनुमाना
शंकर सुवन केसरीनन्दन
रामदूत तुम हनुमाना
रामभक्त प्रतापवते तुम
महावीर तुम हनुमाना
धीराय तुम शुराय तुम
कामरूपीणे हनुमाना
श्रीमते तुम महातापसी
महातेजस तुम हनुमाना
रामभक्त तुम रुद्रवीर्य तुम
वायु पुत्र तुम हनुमाना
वानरेश्वर तुम ब्रह्मचारी तुम,
महावीर तुम हनुमाना
जय श्री राम
जय हनुमान ज्ञान गुन सागर
जय कपीस तिहुं लोक उजागर
रामदूत अतुलित बल धामा
अंजनि-पुत्र पवनसुत नाम
महाबीर बिक्रम बजरंगी
कुमति निवार सुमति के संग
कंचन बरन बिराज सुबेसा
कानन कुंडल कुंचित केसा
नाम रटू और राम रटू
जाये सूर्य निगल जब छाँव रटु
राम रटू भोलेनाथ रटू
हनुमान रटू हनुमान रटू
गए सूर्य निगल,गया सूर्य भी डर
लिया तेरा नाम गए भूत भी डर
लेते तेरा नाम जाता दूर ही डर
अब तू ही सांस आये रूद्र निकट
आंजनेय तुम हनुमंता
महावीर तुम हनुमंता
चिरंजीवने हनुमंता
ब्रह्मचारी तुम हनुमंता
चतुर्बाहवे हनुमंता,
दीनबन्धवे हनुमंता
महात्मने तुम हनुमंता
अपराजित हनुमंता
वाग्मिने तुम हनुमंता
दान्ताय तुम हनुमंता
शान्ताय तुम हनुमंता
अनघ अकाय हनुमंता
लंकारी तुम हनुमंता
प्रसनात्मने तुम हनुमंता
योगिने तुम हनुमंता
राम भ्रात तुम हनुमंता
राम प्रिय तुम हनुमंता
हनुमंता तुम हनुमंता
हनुमंता तुम हनुमंता
जय श्री राम
जय हनुमान ज्ञान गुन सागर
जय कपीस तिहुं लोक उजागर
रामदूत अतुलित बल धामा
अंजनि-पुत्र पवनसुत नाम
महाबीर बिक्रम बजरंगी
कुमति निवार सुमति के संग
कंचन बरन बिराज सुबेसा
कानन कुंडल कुंचित केसा
टिप्पणियाँ