राधा वृषभान दुलारी रैप लिरिक्स

राधा वृषभान दुलारी 

रैप लिरिक्स

राधा वृषभान दुलारी रैप लिरिक्स
राधा वृषभान दुलारी रैप लिरिक्स

Singer - ‪@Lovenishkhatribhajans‬
Lyrics/Composer/Rapper/Music/Mix/Master
‪@GHORSANATANI‬

राधा वृषभान दुलारी रैप लिरिक्स


राधा वृषभान दुलारी
आई है गोपियाँ सारी
गईयों को मुरली सुनाने
आया तेरा बांके बिहारी
गईयों को मुरली सुनाने
आया तेरा बांके बिहारी
मुझसे नाराज है क्यों
मेरी आवाज है तू
बिन तेरे मुरली न बजती
हर सुर और साज है तू
मान भी जा
मुझसे यू ना नजरें चुरा
ओ राधे मान भी जा
तेरे बिन मेरा हाल बुरा
ओ राधे मान भी जा
मुझसे यू ना नजरें चुरा
ओ राधे मान भी जा
तेरे बिन मेरा हाल बुरा
ओ राधे मान भी जा

मैं हूँ राधे गर मन
राधे तू है मेरी काया
मै हूँ राधे कर तन
तू है श्रृष्टि की माया
तेरे हाथों माखन खाने को
मैं वृन्दावन आया
देख गोपियाँ और गईयां
अपने साथ हूँ मैं लाया
राधे होके काहे बैठी है
तू मुझसे नाराज
देख मुरली बजाई
सब बजने लगे साज
मुझे पता तूने छिपा रखा
दिल में गहरा राज
कान्हा तरस गया है
तेरी सुनने को आवाज
मान भी जा
मुझसे यू ना नजरें चुरा
ओ राधे मान भी जा
तेरे बिन मेरा हाल बुरा
ओ राधे मान भी जा
मुझसे यू ना नजरें चुरा
ओ राधे मान भी जा
तेरे बिन मेरा हाल बुरा
ओ राधे मान भी जा

देख वृन्दावन आया
तेरा श्याम तुझसे मिलने
मैंने बाँसुरी बजाई
राधे फूल लगे खिलने
पक्षी झूम उठे बादल आई
बोल क्या है दिल में
मोर मस्ती में नाचे 
पेड़ पौधे लगे हिलने
राधे प्रेमियों में चलती रहती
इतनी नोक झोक
तेरी एक मुस्कान पे
मैं वारू तीनों लोक
अब मान भी जा राधे
मेरा दिल है पूरा नेक
अपनी राधा को ना कान्हा सकता 
रुष्ट कभी देख
मान भी जा..
मुझसे यू ना नजरें चुरा
ओ राधे मान भी जा
तेरे बिन मेरा हाल बुरा
ओ राधे मान भी जा
मुझसे यू ना नजरें चुरा
ओ राधे मान भी जा
तेरे बिन मेरा हाल बुरा
ओ राधे मान भी जा

टिप्पणियाँ