किशोरी रैप लिरिक्स (घोर सनातनी)

किशोरी रैप लिरिक्स

(घोर सनातनी)

किशोरी रैप लिरिक्स (घोर सनातनी)
किशोरी रैप लिरिक्स (घोर सनातनी)

Singer - Lovenish Khatri
Lyrics/Rapper/Music/Mix/Master
‪@GHORSANATANI‬

किशोरी रैप लिरिक्स

(घोर सनातनी)


राधे...... राधे..... राधे.....राधे...... राधे....
राधे...... राधे..... राधे.....राधे...... राधे....

जब गिरते हुए मैंने तेरा नाम लिया है
जब गिरते हुए मैंने तेरा नाम लिया है
जब गिरते हुए मैंने तेरा नाम लिया है
जब गिरते हुए मैंने तेरा नाम लिया है
तो गिराने ना दिया तूने मुझे थाम लिया है
गिराने ना दिया तूने मुझे थाम लिया है
किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाये
किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाये
कि जुबां पे राधा राधा राधा नाम हो जाये
हो जुबां पे राधा राधा राधा नाम हो जाये
किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाये
किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाये

आज मेरी राधाजी लेके
आया आपके पास
गौर से सुन लो आप ही मात्र
तू ना सुनते ख़ास
मैया दुखड़ा सुन लो मेरी
तुम हो अंतिम आस
दर दर ठोकर खा आया
तू करना नहीं निराश
इस जीवन में बस कष्ट भरे
सब ताने मारके जाते है
जिसे अपना समझो राधे
वो ही धका मारके भगाते है
कृष्णा भी मुझ से रूठ चुके
ना मिलने मुझसे आते है
तुम पूँछो कृष्णा से राधे
क्यूँ पास ना मुझे बुलाते है

किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाये
कि जुबां पे राधा राधा राधा नाम हो जाये
हो जुबां पे राधा राधा राधा नाम हो जाये
किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाये
किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाये

तुम कान्हा को समझाना राधे
जल्दी समझ वो जायेंगे
तुम अर्जी मेरी लगा देना
वो दोड़े भागे आयेंगे
मेरे आँसु पोंछ के जायेंगे
और सीने से लगायेंगे
अपने बेटे को दुखी देख
वो खुद चिंतित हो जायेंगे
वो भी सोचेंगे पुत्र मेरा
कितने कष्टों में जी रहा
ये कैसे रोज दुःख पीड़ा कष्ट को
विष की भांति पी रहा
कोई और तो कब का मर जाता
ये हिम्मत रख के जी रहा
हे राधे देखो पुत्र हमारा
दर्द भी हंस के पी रहा

किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाये
कि जुबां पे राधा राधा राधा नाम हो जाये
हो जुबां पे राधा राधा राधा नाम हो जाये
किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाये
किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाये

मेरा कपटी मोह माया से राधे
कब का भर गया मन
ये काम वासना भरा पड़ा
मुझको ना चहिये तन
मेरे चारों और सब नाग बैठे
इनमें ना अपनापन
जब काम पड़े कोई मुझसे
दोगले मीठे जाते बन
मेरे कान्हा राधा साथ रहे
बस इतनी सी अभिलाशा
मेरे मात पिता तुम दोनों
मुझको सिखा दो प्रेम की भाषा
मुझे मुरली सुना दो केशव
पूरी कर दो मेरी आशा
मेरे प्राण हरो और पास रखो
सब ख़त्म करो निराशा

किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाये
कि जुबां पे राधा राधा राधा नाम हो जाये
हो जुबां पे राधा राधा राधा नाम हो जाये
किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाये
किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाये

राधे...... राधे..... राधे.....राधे...... राधे....
राधे...... राधे..... राधे.....राधे...... राधे....

टिप्पणियाँ