हिंदू हैं हम-2 लिरिक्स
(पंडित)
हिंदू हैं हम 2 लिरिक्स (पंडित) |
Song -- Hindu Hain Hum 2
Singer -- Hashtag Pandit
Lyrics — Hashtag Pandit / Vidhayak
Female Lead -- Tanu Rawat
Composition — Hashtag pandit
Music -- Geet Empire
हिंदू हैं हम 2 लिरिक्स (पंडित)
श्रीराम चंद्र जी के भक्त आ गये
गीत में लेकर जगत आ गये
सत्य सनातन भगवाधारी
वक्त बदलने योद्धा आ गये
सारे हिंदू शोर मचायेंगे
मेरे साथ सब मिल करके गायेंगे
हिंदू हैं हम, हिंदू राष्ट्र बनायेंगे
हिंदू हैं हम, हिंदू राष्ट्र बनायेंगे
भगवाधारी का परचम लहरायेंगे
हिंदू हैं हम, हिंदुराष्ट्र बनायेंगे
हनुमत रक्षा करो प्राण की
जय श्री राम जय मात जानकी
केशरिया से हिन्द सजाना है
बात उठी अब स्वाभिमान की
सारे हिंदू शोर मचायेंगे
मेरे साथ सब मिल करके गायेंगे
हिंदू हैं हम, हिंदू राष्ट्र बनायेंगे
हिंदू हैं हम, हिंदू राष्ट्र बनायेंगे
भगवाधारी का परचम लहरायेंगे
हिंदू हैं हम, हिंदुराष्ट्र बनायेंगे
हिंदू धर्म से है मेरा कहना
हिंदू राष्ट्र को बनाके रहना
तांडव होगा धरती पे अब तो
हर हर महादेव सबको है कहना
रक्त का अब हम चंदन लगायेंगे
मेरे साथ सब मिल करके गायेंगे
हिंदू हैं हम, हिंदू राष्ट्र बनायेंगे
हिंदू हैं हम, हिंदू राष्ट्र बनायेंगे
भगवाधारी का परचम लहरायेंगे
हिंदू हैं हम, हिंदुराष्ट्र बनायेंगे
हिंदू भाई मिलकर रहना
जात पात में ना तुम बटना
अखंड भारत सपना अपना
हनुमान जी को जपते रहना
सारे हिंदू शोर मचायेंगे
मेरे साथ सब मिल करके गायेंगे
हिंदू हैं हम, हिंदू राष्ट्र बनायेंगे
हिंदू हैं हम, हिंदू राष्ट्र बनायेंगे
भगवाधारी का परचम लहरायेंगे
हिंदू हैं हम, हिंदुराष्ट्र बनायेंगे
टिप्पणियाँ