जय श्री राम हिंदी रैप लिरिक्स (श्लोविज)

जय श्री राम हिंदी रैप 

लिरिक्स (श्लोविज)

जय श्री राम हिंदी रैप लिरिक्स (श्लोविज)
जय श्री राम हिंदी रैप लिरिक्स (श्लोविज)

Written, Composed & Performed By- Shlovij
Produced & Mixed/Mastered By- X Zeus

जय श्री राम हिंदी रैप 

लिरिक्स (श्लोविज)

जय श्री राम
राम बसे हर आस में,
राम हर एक एहसास में
राम दास मैं जन्म से ही,
बसे राम सिया हर श्वास में

राम बसे हर आस में,
राम हर एक एहसास में
राम दास मैं जन्म से ही,
बसे राम सिया हर श्वास में

राम नाम का जाप करूं,
श्री राम का ही आलाप करूं
श्री राम चंद्र आदर्श मेरे,
यही सोच के मैं ना पाप करूं।
मेरी उमर बीत गई आधी,
बस जपूं नाम मैं राम राम
मोए प्रीत प्रभु तोरी ऐसी लागी
ना भाए दास को कछु काम।

श्री रामचन्द्र कृपालु भजुमन
हरण भवभय दारुणं ।
नव कंज लोचन कंज मुख
कर कंज पद कंजारुणं ॥

कन्दर्प अगणित अमित छवि
नव नील नीरद सुन्दरं ।
पटपीत मानहुँ तडित रुचि शुचि
नोमि जनक सुतावरं ॥

भजु दीनबन्धु दिनेश दानव
दैत्य वंश निकन्दनं ।
रघुनन्द आनन्द कन्द कोशल
चन्द दशरथ नन्दनं ॥

दुविधा हो मन में कोई भी
जपूं मैं राम
पाता अकेला जब खुद को
तो जपूं मैं राम
आंखों में छवि है प्रभु की
जपूं मैं राम
दुनिया के मोह में बंधूं
तो जपूं मैं राम। श्री राम

राम बसे हर आस में,
राम हर एक एहसास में
राम दास मैं जन्म से ही,
बसे राम सिया हर श्वास में

राम बसे हर आस में,
राम हर एक एहसास में
राम दास मैं जन्म से ही,
बसे राम सिया हर श्वास में

जय श्री राम ,जय श्री राम
भाए मोहे बस एक ही नाम
जय श्री राम, जय श्री राम
बजरंगी के प्यारे राम
जय श्री राम, जय श्री राम
दशरथ राज दुलारे राम
जय श्री राम, जय श्री राम
कौशल्या आंख के तारे राम

राम जीत हैं धर्म की
और मर्यादा की परिभाषा
राम प्रीत हैं कर्म की
और हर मानव की हैं आशा
राम पुत्र भी श्रेष्ठ,
श्रेष्ठ हैं राम चंद्र की भाषा
श्री रामचंद्र चौपाई
दास उनका है तुम्हें सुनाता।

शिर मुकुट कुंडल तिलक
चारु उदारु अङ्ग विभूषणं ।
आजानु भुज शर चाप धर
संग्राम जित खरदूषणं ॥

इति वदति तुलसीदास शंकर
शेष मुनि मन रंजनं ।
मम् हृदय कंज निवास कुरु
कामादि खलदल गंजनं ॥

मन जाहि राच्यो मिलहि सो
वर सहज सुन्दर सांवरो ।
करुणा निधान सुजान शील
स्नेह जानत रावरो ॥

एहि भांति गौरी असीस सुन सिय
सहित हिय हरषित अली।
तुलसी भवानिहि पूजी पुनि-पुनि
मुदित मन मन्दिर चली ॥

राम बसे हर आस में,
राम हर एक एहसास में
राम दास मैं जन्म से ही,
बसे राम सिया हर श्वास में

राम बसे हर आस में,
राम हर एक एहसास में
राम दास मैं जन्म से ही,
बसे राम सिया हर श्वास में

राम बसे हर आस में,
राम हर एक एहसास में
राम दास मैं जन्म से ही,
बसे राम सिया हर श्वास में

जय श्री राम ,जय श्री राम
भाए मोहे बस एक ही नाम
जय श्री राम, जय श्री राम
बजरंगी के प्यारे राम
जय श्री राम, जय श्री राम
दशरथ राज दुलारे राम
जय श्री राम, जय श्री राम
कौशल्या आंख के तारे राम।।

जय श्री राम
जय श्री राम
जय श्री राम
जय श्री राम

टिप्पणियाँ