मेरी जानकी कहाँ है लिरिक्स
(रोहित तिवारी बाबा)
मेरी जानकी कहाँ है लिरिक्स (रोहित तिवारी बाबा) |
Song : Meri Janki Kahan Hai
Singer : Rohit Tiwari Baba
Lyrics : Sanyog Shrivastav (9415826334)
Music : Rohit Tiwari Baba
Music Label : Rohit Tiwari Baba
मेरी जानकी कहाँ है लिरिक्स
(रोहित तिवारी बाबा)
हनुमान तुम बताओ
मेरी जानकी कहाँ है ।
हनुमान तुम बताओ
मेरी जानकी कहाँ है ।
कुछ तो दशा बताओ
रहती सिया जहाँ है।।
कुछ तो दशा बताओ
रहती सिया जहाँ है।।
हनुमान तुम बताओ
मेरी जानकी कहाँ है ।
हनुमान तुम बताओ
मेरी जानकी कहाँ है ।
राजा की वो दुलारी
महलों में रहने वाली
उसके बिना हुई है
मेरे मन की कुटिया खाली
राजा की वो दुलारी
महलों में रहने वाली
उसके बिना हुई है
मेरे मन की कुटिया खाली
मेरे मन की कुटिया खाली
हे लाल केसरी के
कहों हाल उसके क्या है ।
हनुमान तुम बताओ
मेरी जानकी कहाँ है।
सारे जग से बंधन तोड़ा,
बस मुझसे नाता जोडा
दुविधा हमारी देखों
हमने भी सिय को छोडा
सारे जग से बंधन तोड़ा,
बस मुझसे नाता जोडा
दुविधा हमारी देखों
हमने भी सिय को छोडा
हमने भी सिय को छोडा
मेरे लाल कुछ तो बोलों
उसके मन में क्या है ।
हनुमान तुम बताओ
मेरी जानकी कहाँ है।
बड़भागी हो बलि तुम
जो देखी मेरी सीता
अपने भी भाग्य जागे
साथी मिला कपीसा
बड़भागी हो बलि तुम
जो देखी मेरी सीता
अपने भी भाग्य जागे
साथी मिला कपीसा
साथी मिला कपीसा
संयोग बोले रघुवर
झपे तेरी दया है।
हनुमान तुम बताओ
मेरी जानकी कहाँ है ।
टिप्पणियाँ