राधे अलबेली सरकार लिरिक्स (गीता रबारी)

राधे अलबेली सरकार 

लिरिक्स (गीता रबारी)

राधे अलबेली सरकार लिरिक्स (गीता रबारी)
राधे अलबेली सरकार लिरिक्स (गीता रबारी)

Song: Radhe Albeli Sarkar
Singer: Geeta Rabari
Music: Maulik Mehta
Lyrics: Traditional

राधे अलबेली सरकार 

लिरिक्स (गीता रबारी)

राधे सरकार बोलो
राधे सरकार बोलो
राधे सरकार बोलो
राधे सरकार बोलो
तेरी कृपा से राधा रानी
बन गये हैं सब काम
सुन लो मेरी पुकार
राधे आये तेरे द्वार

राधे सरकार बोलो राधे सरकार
राधे सरकार बोलो राधे सरकार
हो करदो करदो बेडा पार,
राधे अलबेली सरकार ।
हो करदो करदो बेडा पार,
राधे अलबेली सरकार,
करदो करदो बेडा पार,
राधे अलबेली सरकार,
राधे अलबेली सरकार,
राधे अलबेली सरकार ॥
हो राधे अलबेली सरकार,
राधे अलबेली सरकार ॥
हो करदो करदो...
हो करदो करदो बेडा पार,
राधे अलबेली सरकार ॥

बार बार श्री राधे हमको
वृन्दावन में बुलाना।
आप भी दर्शन देना
बिहारी जी से भी मिलवाना।
यही है विनती...
यही है विनती बारम्बार,
राधे अलबेली सरकार ॥
राधे अलबेली सरकार,
राधे अलबेली सरकार ॥
हो करदो करदो....
करदो करदो बेडा पार,
राधे अलबेली सरकार ॥

तेरी कृपा बिना श्री राधे
कोई ना बृज में आये ।
तेरी कृपा हो जाये तो
भव सागर तर जाये ।
तेरी महिमा...
ओ तेरी महिमा अपरम्पार,
राधे अलबेली सरकार ॥
राधे अलबेली सरकार,
राधे अलबेली सरकार ॥
हो करदो करदो...
करदो करदो बेडा पार,
राधे अलबेली सरकार ॥

हे मेडी आमों के मीठी लगे
तिवाड़ी तो जिमानी
मेडी आमों के मीठी लगे
तिवाड़ी तो जिमानी
माड़ी तो जिमानी...
माड़ी तो जिमानी तने
जोबन जोर जवानी
मेडी आमों के...
अरे मेडी आमों के मीठी लगे
तिवाड़ी तो जिमानी
मेडी आमों के मीठी लगे
तिवाड़ी तो जिमानी

धींगी आई कचड़े जी धरती
धींगी तो जिमानी
धींगी आई कचड़े जी धरती
धींगी तो जिमानी
धींगा तोजा हसना माडी
धींगा तोजा हसना माडी
धींगो कच्ची पाणी
मेडी आमों के..
आयलामों के मीठी लगे
तिवाड़ी तो जिमानी
मेडी आमों के मीठी लगे
तिवाड़ी तो जिमानी
माड़ी तो जिमानी...
माड़ी तो जिमानी तने
जोबन जोर जवानी
मेडी आमों के...
अरे मेडी आमों के मीठी लगे
तिवाड़ी तो जिमानी
मेडी आमों के मीठी लगे
तिवाड़ी तो जिमानी

टिप्पणियाँ