हे मारुति लिरिक्स
(घोर सनातनी)
हे मारुति लिरिक्स (घोर सनातनी) |
Lyrics/Rapper/Music/Mix/Master
- GHORSANATANI
Singer - shubhamusicofficial
Lyrical Video Dhruv
हे मारुति लिरिक्स
(घोर सनातनी)
हे मारुति सारी राम कथा का
सार तुम्हारी आँखों में
हे मारुति सारी राम कथा का
सार तुम्हारी आँखों में
तुम प्रेम भरी एक गागर हो
शक्ति के अनोखे सागर हो
जहाँ राम नाम का हीरा मिले
जहाँ राम नाम का हीरा मिले...
उस हाथ के तुम सौदागर हो
करतार कि आँखों में तुम हो
करतार तुम्हारी आँखों में
हे मारुति...
हे मारुति सारी राम कथा का
सार तुम्हारी आँखों में
हे मारुति सारी राम कथा का
सार तुम्हारी आँखों में
जय जय बजरंगबली
जय जय जय बजरंगबली
जय जय बजरंगबली
जय जय जय बजरंगबली
जय जय जय बजरंगबली...
मैं परम भक्त बजरंगी का
मुझे सब ही ताने मारते थे
मैं आज भले ही शायर हूँ
कभी कायर कहके पुकारते थे
चाहे लाख मुसीबत आई बाबा
बेटा तेरा डरा नहीं
दुनिया तो कबका मार देती
तुम साथ खड़े मैं मरा नहीं
कभी रोटी के लिये रोता था
मुझे हर दिन याद गरीबी का
वो चेहरा बड़ा भयानक था
जो देखा हर करीबी का
सब रिश्तों में है जहर भरा
मुझे काले नागों ने घेर लिया
सोचो क्या मेरी किस्मत थी
जो अपनों ने मुह फेर लिया
मुझे कष्ट मिले मुझे दर्द मिले
पर जब जब तेरा नाम लिया
मुझे रंक से राजा बनाया बाबा
तुमने हर इक काम किया
मैं पौधा था मुरझाया सा
फिर हिम्मत करके उगने लगा
मेरा हाथ थाम लिया आपने
जबसे लोगों को मैं चुभने लगा
तुम जैसी विभूति ना अन्य हुई
प्रभु भक्ति तुम्हारी अनन्य हुई
प्रतिभा के धनी हनुमन्त सुनो
प्रतिभा के धनी हनुमन्त सुनो
तुम्हें पाके धरती धन्य हुई
माता मिथिलेश दुलारी का
है प्यार तुम्हारी आँखों में
हे मारुति...
हे मारुति सारी राम कथा का
सार तुम्हारी आँखों में
हे मारुति सारी राम कथा का
सार तुम्हारी आँखों में
जय जय बजरंगबली
जय जय जय बजरंगबली
जय जय बजरंगबली
जय जय जय बजरंगबली
जय जय जय बजरंगबली...
मेरी डूबती नईया को
लगाया तुमने पार
सर पे हाथ रख बाबा
दिया जीवन संवार
बाबा साथ मेरे तुम
अब मैं सकता न हार
दिन रात करता बाबा
अब मैं तेरी जय जयकार
मैंने देखा तुम्हें
मेरे प्रिय मित्र लवनिश में
पैर छूता बड़ों के
तो मिलते आशीष में
मन्दिरों से ज्यादा प्रभु
पाया तुम्हें खुद में
मेरे कंठ में तुम वास करते
मस्तिक और शीश में
किस्मत का हराया बंदा
फिर से आया लौट
मेरा कवच बाबा तुम
कोई लगती ना चौट
मैं कोई वक्त नहीं
जो कभी बीत जाऊँगा
मेरे साथ तुम
हर जंग जीत जाऊँगा
हर भक्त के भक्ति के प्राण हो तुम
हर वीर कि शक्ति कि शान हो तुम
तुम लाखों में एक हो हनुमंता
तुम लाखों में एक हो हनुमंता
वसुधा के लिए वरदान हो तुम
दिन रात लगा रहता प्रभु का
दरबार तुम्हारी आँखों में
हे मारुति...
हे मारुति सारी राम कथा का
सार तुम्हारी आँखों में
हे मारुति सारी राम कथा का
सार तुम्हारी आँखों में
जय जय बजरंगबली
जय जय जय बजरंगबली
जय जय बजरंगबली
जय जय जय बजरंगबली
जय जय जय बजरंगबली...
टिप्पणियाँ