मन में बसाकर तेरी मूर्ति लिरिक्स

मन में बसाकर तेरी मूर्ति 

लिरिक्स

मन में बसाकर तेरी मूर्ति लिरिक्स
मन में बसाकर तेरी मूर्ति लिरिक्स

Name :- Man Main Basakar Teri Murti
Singer :- Larissa Almeida
Music Director :- Vjazzz
Lyrics :- Traditional
Mix & Master :- Kanha Singh
Featuring :- Pooja Kumari
Music Label :- Trishul Music Spiritual

मन में बसाकर तेरी मूर्ति लिरिक्स

मन में बसाकर तेरी मूर्ति,
मन में बसाकर तेरी मूर्ति,
उतारू में गिरधर तेरी आरती॥
उतारू में गिरधर तेरी आरती॥

मन में बसाकर तेरी मूर्ति,
मन में बसाकर तेरी मूर्ति,
उतारू में गिरधर तेरी आरती॥
उतारू में गिरधर तेरी आरती॥

करुणा करो कष्ट हरो
ज्ञान दो भगवन,
भव में फसी नाव मेरी
तार दो भगवन,

हो..करुणा करो कष्ट हरो
ज्ञान दो भगवन,
भव में फसी नाव मेरी
तार दो भगवन,
दर्द की दवा तुम्हरे पास है,
दर्द की दवा तुम्हरे पास है,
जिंदगी दया की है भीख मांगती,
मन में बसाकर तेरी मूर्ति,
उतारू में गिरधर तेरी आरती॥
मन में बसाकर तेरी मूर्ति,
उतारू में गिरधर तेरी आरती॥

मांगु तुझसे क्या मैं
यही सोचु भगवन,
जिंदगी जब तेरे नाम
कर दी अर्पण,

मांगु तुझसे क्या मैं
यही सोचु भगवन,
जिंदगी जब तेरे नाम
कर दी अर्पण,
सब कुछ तेरा कुछ नहीं मेरा,
सब कुछ तेरा कुछ नहीं मेरा,
चिंता है तुझको प्रभु संसार की,
मन में बसाकर तेरी मूर्ति,
उतारू में गिरधर तेरी आरती॥
मन में बसाकर तेरी मूर्ति,
उतारू में गिरधर तेरी आरती॥

वेद तेरी महिमा गाये
संत करे ध्यान,
नारद गुणगान करे
छेड़े वीणा तान,

हो..वेद तेरी महिमा गाये
संत करे ध्यान,
नारद गुणगान करे
छेड़े वीणा तान,
भक्त तेरे द्वार करते है पुकार,
भक्त तेरे द्वार करते है पुकार,
दास व्यास तेरी गाये आरती,
मन में बसाकर तेरी मूर्ति,
उतारू में गिरधर तेरी आरती॥
मन में बसाकर तेरी मूर्ति,
उतारू में गिरधर तेरी आरती॥

टिप्पणियाँ