पालनकर्ता हो जग के तुम लिरिक्स

पालनकर्ता हो जग के तुम

लिरिक्स

पालनकर्ता हो जग के तुम लिरिक्स
पालनकर्ता हो जग के तुम लिरिक्स

Title - Palankarta Ho Jag Ke Tum
Singer - Jaswant Singh
Lyrics - Raas Bihari Pandey
Music - Manojj Negi
Studio - Trio Digital Recording Studio
Label - Aadi Shakti Entertainment

पालनकर्ता हो जग के तुम

लिरिक्स

पालनकर्ता हो जग के तुम,
संहार तुम्हारे हाथों में,
शरण तुम्हारी आये हैं,
उद्धार तुम्हारे हाथों में ।

माटी के बस हम हैं खिलोने,
खेल हैं तेरे हाथों में,
किसको कैसा रूप है देना,
आकार तुम्हारे हाथों में ।

संसार है एक महासागर,
तिनके सी हमारी हस्ती है,
रचने का और मिटाने का,
अधिकार तुम्हारे हाथों में ।

हम लोहा हैं तुम पारस हो,
तुम दया के सागर हो,
सोना बन जायेंगे पल में,
वह तार तुम्हारे हाथों में ।

पालनकर्ता हो जग के तुम,
संहार तुम्हारे हाथों में,
शरण तुम्हारी आये हैं,
उद्धार तुम्हारे हाथों में ।

पालनकर्ता हो जग के तुम,
संहार तुम्हारे हाथों में,
शरण तुम्हारी आये हैं,
उद्धार तुम्हारे हाथों में......

टिप्पणियाँ