प्रभु दीनन के पालनहार लिरिक्स (राधिका ठाकुर)

प्रभु दीनन के पालनहार

लिरिक्स (राधिका ठाकुर)

प्रभु दीनन के पालनहार लिरिक्स (राधिका ठाकुर)
प्रभु दीनन के पालनहार लिरिक्स (राधिका ठाकुर)

Song :- Prabhu Dinan Ke Palanhaar
Singer& Lyrics :- Radhika Thakur
Music :- Lakhdatar
Label:- Lakhdatar Music&films

प्रभु दीनन के पालनहार

लिरिक्स (राधिका ठाकुर)

श्याम.... मेरे श्याम....
सुनो दातारी अर्ज़ हमारी ॥
सुनो दातारी अर्ज़ हमारी ॥
सुनो दातारी अर्ज़ हमारी ॥
सुनो दातारी अर्ज़ हमारी ॥

लीले के असवार प्रभु
दीनन के पालनहार
प्रभु दीनन के पालनहार

सुनो दातारी अर्ज़ हमारी
लीले के असवार 
प्रभु दीनन के पालनहार
प्रभु दीनन के पालनहार
प्रभु दीनन के पालनहार

हारे का सहारा मेरा
खाटू वाला सांवरा

हारे के प्रभु आप सहारे
बिगड़े कारज आप संवारे
हारे के प्रभु आप सहारे
बिगड़े कारज आप संवारे
मोरछडी फिर से लहराकर
कर दो भव से पार...
प्रभु दीनन के पालनहार
प्रभु दीनन के पालनहार

खाटू में प्रभु धाम तिहारो
मन भावे थारो रूप अति प्यारो
खाटू में प्रभु धाम तिहारो
मन भावे थारो रूप अति प्यारो
फागुन शुक्ल द्वादशी मेले में
शीश झुकाये संसार...
प्रभु दीनन के पालनहार
प्रभु दीनन के पालनहार

हारे का सहारा मेरा
खाटू वाला सांवरा

कलयुग के प्रभु तुम अवतारी
तीन बाण के तुम हो धारी
कलयुग के प्रभु तुम अवतारी
तीन बाण के तुम हो धारी
शीश के दानी महाबलवानी
तुम ही लखदातार...
प्रभु दीनन के पालनहार
प्रभु दीनन के पालनहार

घर-घर पूजा होती तुम्हारी
तुम पर रिझे कृष्ण मुरारी
घर घर पूजा होती तुम्हारी
तुम पर रिझे कृष्ण मुरारी
लाज का जो भी शरण में आये
तुमने किया उद्धार....
प्रभु दीनन के पालनहार
प्रभु दीनन के पालनहार
मेरे श्याम... 
मेरे श्याम....
मेरे श्याम....

टिप्पणियाँ