बरसाने की रानी द्वारिकाधीश प्यारे लिरिक्स

बरसाने की रानी

द्वारिकाधीश प्यारे लिरिक्स

बरसाने की रानी द्वारिकाधीश प्यारे लिरिक्स
बरसाने की रानी द्वारिकाधीश प्यारे लिरिक्स

बरसाने की रानी

द्वारिकाधीश प्यारे लिरिक्स

राधा-श्याम मेरे जीवन के आधार ।
इनके बिना जगत में सब कुछ बेकार ।
बरसाने की रानी, द्वारिकाधीश प्यारे,
संग में इनके जीवन सारा संवारे ।
श्री राधे, श्री श्याम, तुम ही हो संसार...

माया ने मोहे जग सारा दिखलाया ।
पर तेरा नाम ही, सच्चा सुख दिलाया ।
न धन चाहिए, न वैभव का सहारा,
बस राधे-श्याम का दर्शन हमारा ।
जय राधा, जय श्याम, जीवन का उद्धार...

किरपा बरसाओ मेरे जीवन पर भारी ।
तुम बिन कोई नहीं, मेरे दुख का सहारी ।
श्याम तेरी बंसी की धुन, राधे का मृदु हंसना,
इनके नाम में ही तो जीवन का बसना ।
राधे-श्याम का प्रेम, अनमोल उपहार...

क्या लाया था जग में, क्या लेकर जाऊंगा ।
नाम राधे-श्याम का ही मन में बसाऊंगा ।
इस भौतिक जगत में, सब मृगतृष्णा है,
राधे-श्याम की भक्ति ही, मोक्ष का रास्ता है ।
जय राधा, जय श्याम, भवसागर के तार...

प्रेम से गाओ इनका प्यारा नाम ।
राधे-श्याम, राधे-श्याम, राधे-श्याम ।
इनके बिना अंधकार है जीवन सारा,
संग इनके ही उज्जवल है भविष्य हमारा ।
राधा-श्याम की महिमा, अनंत अपार...
संग इनके ही उज्जवल है भविष्य हमारा ।
राधा-श्याम की महिमा, अनंत अपार...
संग इनके ही उज्जवल है भविष्य हमारा.....

टिप्पणियाँ