हमसफर मेरे श्याम लिरिक्स (बंटी भैया)

हमसफर मेरे श्याम

लिरिक्स (बंटी भैया)

हमसफर मेरे श्याम लिरिक्स (बंटी भैया)
हमसफर मेरे श्याम लिरिक्स (बंटी भैया)

Song: Humsafar Mere Shyam
Singer: Bantu Bhaiya (Delhi)
Lyricist: Saral Pankaj Aggarwal
Music: Divyansh Anurag (Yuki Studio)

हमसफर मेरे श्याम

लिरिक्स (बंटी भैया)

तूने खूब दिया बाबा
ना औकात हमारी है
आंसू ही थे जीवन में
अब खुशियों की बारी है
आंसू ही थे जीवन में
अब खुशियों की बारी है
तूने खूब दिया बाबा
ना औकात हमारी है

जय श्री श्याम बोलो
जय श्री श्याम......
जय श्री श्याम बोलो
जय श्री श्याम......
जय श्री श्याम बोलो
जय श्री श्याम......
जय श्री श्याम बोलो
जय श्री श्याम......

ना कोई हमारा था
जीवन अँधियारा था
पकड़ा था ना हाथ मेरा
सबने धुतकारा था

ना कोई हमारा था
जीवन अँधियारा था
पकड़ा था ना हाथ मेरा
सबने धुतकारा था
सबने धुतकारा था....
तूने अपना बनाकर के
ये बगिया सँवारी है
तूने अपना बनाकर के
ये बगिया सँवारी है
तूने खूब दिया बाबा
ना औकात हमारी है...

जीवन की हर उलझन
तूने सुलझाई है
मैंने जब तेरा नाम लिया
तूने की सुनवाई है

जीवन की हर उलझन
तूने सुलझाई है
मैंने जब तेरा नाम लिया
तूने की सुनवाई है
तूने की सुनवाई है....
मेरे दिल पे श्याम लिखा
हर स्वांस तुम्हारी है
मेरे दिल पे श्याम लिखा
हर स्वांस तुम्हारी है
तूने खूब दिया बाबा
ना औकात हमारी है....
ये मेरी हकीकत है
मुझे मिलता तुम्ही से है
सरल का ये जीवन
अब तुमको समर्पित है

ये मेरी हकीकत है
मुझे मिलता तुम्ही से है
सरल का ये जीवन
अब तुमको समर्पित है
अब तुमको समर्पित है....
कर आज तू ये वादा
प्रीत जन्मो निभानी है
कर आज तू ये वादा
प्रीत जन्मो निभानी है
तूने खूब दिया बाबा
ना औकात हमारी है....

जय श्री श्याम बोलो
जय श्री श्याम......
जय श्री श्याम बोलो
जय श्री श्याम......
जय श्री श्याम बोलो
जय श्री श्याम......
जय श्री श्याम बोलो
जय श्री श्याम......

टिप्पणियाँ