रामजी करेंगे बेड़ा पार
लिरिक्स (लवनिश खत्री)
![]() |
रामजी करेंगे बेड़ा पार लिरिक्स (लवनिश खत्री) |
Song -Ram Karenge Paar
Singer - Lovenish Khatri
Music - LK Musical Studio
Lyrics - Traditional
रामजी करेंगे बेड़ा पार
लिरिक्स (लवनिश खत्री)
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार
उदासी मन काहे को करे
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार
उदासी मन काहे को करे
काहे को डरे रे काहे को डरे
काहे को डरे रे काहे को डरे
काहे को डरे
काहे को डरे
काहे को डरे
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार
उदासी मन काहे को करे
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार
उदासी मन काहे को करे
नैया तेरी राम हवाले
लहर लहर हरि आप संभाले
नैया तेरी राम हवाले
लहर लहर हरि आप संभाले
हरि आप ही उठावे तेरा भार
उदासी मन काहे को करे
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार
उदासी मन काहे को करे
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार
उदासी मन काहे को करे
काबू में मझधार उसी के
हाथों में पतवार उसी के
काबू में मझधार उसी के
हाथों में पतवार उसी के
तेरी हार भी नहीं है तेरी हार
उदासी मन काहे को करे
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार
उदासी मन काहे को करे
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार
उदासी मन काहे को करे
सहज किनारा मिल जायेगा
परम सहारा मिल जायेगा
सहज किनारा मिल जायेगा
परम सहारा मिल जायेगा
डोरी सौंप के तो देख इक बार
उदासी मन काहे को करे
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार
उदासी मन काहे को करे
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार
उदासी मन काहे को करे
काहे को डरे रे काहे को डरे
काहे को डरे रे काहे को डरे
काहे को डरे
काहे को डरे
काहे को डरे
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार
उदासी मन काहे को करे
तेरा रामजी करेंगे बेड़ा पार
उदासी मन काहे को करे...
0 टिप्पणियाँ