हारे का सहारा लिरिक्स (कार्तिक खाटूवाला)

हारे का सहारा लिरिक्स

(कार्तिक खाटूवाला)

हारे का सहारा लिरिक्स (कार्तिक खाटूवाला)
हारे का सहारा लिरिक्स (कार्तिक खाटूवाला)

Song : Hare Ka Sahara
Singer / Lyrics :- @Khatuwala_Kartik
Chorus : Pankaj Rao
Music : @pankajraoofficial2778
Label : Kartik Khatuwala

हारे का सहारा लिरिक्स

(कार्तिक खाटूवाला)

क्यों भूल गया तू बाबा
ऐ तीन बाण धारी
तू हारे का सहारा
अब हार गया इस बारी

क्यों भूल गया तू बाबा
ऐ तीन बाण धारी
तू हारे का सहारा
अब हार गया इस बारी
मेरे बाबा अब तू आजा
मेरी नैया को बचा जा
अब हार गया अपनों से
मुझको वी गले से लगा जा
क्यों भूल गया तू बाबा
ऐ तीन बाण धारी
तू हारे का सहारा
अब हार गया इस बारी

क्यों भूल गया तू बाबा
ऐ तीन बाण धारी
तू हारे का सहारा
अब हार गया इस बारी

मेरे श्यामधणी इतना तो बता
क्या पूजा तेरी करता नहीं
मने तोड़ दिया इन लोगां न
के दर्द मेरे रे होता नहीं

ओ मेरे श्यामधणी इतना तो बता
क्या पूजा तेरी करता नहीं
तोड़ दिया इन लोगां न
बता दर्द मेरे के होता नहीं
कहीं ऐसा ना हो जाये
इक भगत को खो दे तू
मेरी माँ भी रोती रह जा
मेरे लाल को ल्या दे तू

या दुनिया घणे ही खेल करे
रे मैं हार गया उस खेल में रे
जी ना लागे श्याम मेरे
मने ले चल तेरी गेल मरे

या दुनिया घणे ही खेल करे
रे मैं हार गया उस खेल में रे
जी ना लागे श्याम मेरे
मने ले चल तेरी गेल मरे
मेरा हाथ थाम सांवरिया
कहीं खो ना जाऊं मैं
जे साथ नहीं तू देगा
मर जाऊंगा मैं

उनमें से हूँ नहीं मैं
जो दर बदलूं
तुझको ही माना मैंने
तुझको ही पूजूँ
पर अब टूट गया मैं
तोड़ी मेरी आस क्यों
मरना पड़ेगा बाबा
करिये मने माफ़ तू
करिये मने माफ़ तू
ला... ला....

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ