राधा जी हिंदी रैप
लिरिक्स (घोर सनातनी)
![]() |
राधा जी लिरिक्स (घोर सनातनी) |
Singer/Lyrics/Rapper/Music :
@GHORSANATANI
Rapper/Lyrics/Video : Krishnarya
राधा जी हिंदी रैप
लिरिक्स (घोर सनातनी)
जीवन में कष्ट भरे
आई कई बाधा भी
बेड़ी मेरी पार लगाओ
विनती सुनलो राधा जी
जीवन में कष्ट भरे
आई कई बाधा भी
बेड़ी मेरी पार लगाओ
विनती सुनलो राधा जी
रहा घूमता में जीवन भर
बनके अनाथ
जो थे जान से भी प्यारे
सभी छोड़ गये साथ
मरने वाला ही था मैं तो
माते आपने बचाया
बदला बहुत कुछ मईया
तुमने थामा जबसे हाथ
काश बन जाऊ धूल
उड़के आऊ वृंदावन
मुझे क़सम मईया तेरी
मेरा लगता ना मन
काश बनके तेरा दास
करूँ जीवन भर सेवा
देखुं गोकुल वृंदावन
कब आएगा वो क्षण
कब जाने इच्छा होगी
राधा मईया मेरी पूरी
आता आज ही बरसाना
गर ना होती मजबूरी
मेरा मन तो मईया जी
निधिवन में ही लागे
मिला जन्म कोसो पार
चाहे कितनी भी दूरी
जितना आपको मैं पूजू
उतना कान्हा जी को चाहुँ
मुझे देदो मईया पंख
रोज़ वृंदावन आऊ
मेरी भक्ति पर ना शक
मईया करना कभी आप
बजरंगबली जैसे सीना
चीर के दिखाऊ
जीवन में कष्ट भरे
आई कई बाधा भी
बेड़ी मेरी पार लगाओ
विनती सुनलो राधा जी
जीवन में कष्ट भरे
आई कई बाधा भी
बेड़ी मेरी पार लगाओ
विनती सुनलो राधा जी
जीवन के सफर में
मुश्किलें बेहिसाब है
दिल में भरे ज़ख्मों का भी,
लगता ना हिसाब है
गिरा था उम्मीदों की मै
ऐसी ऊंचाइयों से
संभाला है मुझे केवल
राधा नाम जाप ने
गहरी थीं खाई
और गहरा था अंधेरा
दुखों के जंजालों ने
मुझे ऐसा घेरा
आशाओं का शहर
मेरे अंदर बसा होता
अगर मैने राधा नाम
नहीं जाप किया होता
राधा रानी आपसे
ये जीवन मेरा चल रहा
टूटे हुए सपनों को
मैं राधा नाम से सिल रहा
दिल टूटा, ख्वाब जले,
हर कदम पे चोट खाई
आपके बिना ये जीवन
मेरा मुझे खल रहा
देखा हर कोने में था,
दर्दा का डेरा
आप में दिखा
नई उम्मीद का चेहरा
राधा राधा राधा राधा
जपता हूं मैं
हो चाहे रात शाम
या हो सवेरा
जीवन में कष्ट भरे
आई कई बाधा भी
बेड़ी मेरी पार लगाओ
विनती सुनलो राधा जी
जीवन में कष्ट भरे
आई कई बाधा भी
बेड़ी मेरी पार लगाओ
विनती सुनलो राधा जी...
0 टिप्पणियाँ