मेरे महादेव लिरिक्स
(घोर सनातनी)
![]() |
मेरे महादेव लिरिक्स (घोर सनातनी) |
Lyrics/Composer/Rapper
@GHORSANATANI
Singer @shubhamusicofficial
Music @shubhamusicofficial
@GHORSANATANI
मेरे महादेव लिरिक्स
(घोर सनातनी)
तेरी जटा से बहती गंगा है
तेरे माथे पे सजता चन्दा है
तेरी महिमा को ना जानता हो
इस धरा पे ना कोई बंदा है
गुणगान में जितना करता हूँ
मुझे उतना ही बाबा कम लगता
हे महादेव....
हे महादेव मेरा तेरे सिवा
किसी और जगह ना मन लगता
महादेव मेरा तेरे सिवा
किसी और जगह ना मन लगता
हे महादेव मेरा तेरे सिवा
किसी और जगह ना मन लगता
महादेव मेरा तेरे सिवा
किसी और जगह ना मन लगता
शिव शंकर भोलेनाथ
मेरे शंभु भोलेनाथ
शिव शंकर भोलेनाथ
मेरे शंभु भोलेनाथ
कुछ दिनों पहले यारों
मैं था नास्तिक सा बंदा
घर में बैठा था नकारा
कोई ना था काम धंदा
आती जाती लड़की ताड़ी
कामवासना में अंधा
आँखें खुली जब देना पड़ा
पिता जी को कंधा
पापा चले गये हमे युँ
अकेला कर गये
साथ खड़ा ना कोई मेरे
सारे दोस्त डर गये
13 दिन का दिखावा
उसके बाद ना कोई दिखा
सभी रिश्तेदार जीते जी ही
मानो मर गये
हे महादेव मेरा तेरे सिवा
किसी और जगह ना मन लगता
महादेव मेरा तेरे सिवा
किसी और जगह ना मन लगता
हे महादेव मेरा तेरे सिवा
किसी और जगह ना मन लगता
महादेव मेरा तेरे सिवा
किसी और जगह ना मन लगता
मरने वाले थे हालात
होके बैठा था उदास
मुझको हिम्मत देने वाला
मेरे कोई ना था पास
भोलेनाथ आये सपने में
तो दिखी इक आस
नंगे पाव पहुँचा मंदिर
मुझे उनपे था विश्वास
भोलेनाथ मुझे ताके उनका
चेहरा बड़ा भोला
उनके आगे जाके रोया
सब पैसो का था रोला
ले पुजारी से प्रसाद
माथे तिलक लगाया
दिल में जो भी आया
नंदी जी के कान में बोला
हे महादेव मेरा तेरे सिवा
किसी और जगह ना मन लगता
महादेव मेरा तेरे सिवा
किसी और जगह ना मन लगता
हे महादेव मेरा तेरे सिवा
किसी और जगह ना मन लगता
महादेव मेरा तेरे सिवा
किसी और जगह ना मन लगता
दुःख बाद सुख आता बंदा
हार ना बस माने
भोलेनाथ की कृपा से
दास लिखने लगा गाने
आज भीड़ लाखों पीछे
कभी अपने थे बेगाने
वो भी मारते है ताली
जो कभी मारते थे ताने
सब रिश्तेदार दोगले है
ज़हरीले साँप
मेरे पास ना था पैसा
मेरा जीवन मानो श्राप
कभी सोचता था प्रभु
कैसा हो गया है पाप
जीवन बदला जबसे किया
महामृतुंज्य का जाप
हे महादेव मेरा तेरे सिवा
किसी और जगह ना मन लगता
महादेव मेरा तेरे सिवा
किसी और जगह ना मन लगता
हे महादेव मेरा तेरे सिवा
किसी और जगह ना मन लगता
महादेव मेरा तेरे सिवा
किसी और जगह ना मन लगता
हर टूटे हुए बंदे की है
आस भोलेनाथ
भोलेनाथ परम् सखा सदा
देते सबका साथ
पंचतत्व में विलीन
वो है स्वयं भूतनाथ
भोलेनाथ माता पिता सबके
कोई ना अनाथ
त्रिनेत्र खोले शंभु होता
पापीयो का नाश
नीलकंठ भी कहलाते
कंठ विष करता वास
वो ही परम् सत्य वो ही
अटल भक्त का विश्वास
वो ही देह वो ही काया
उनसे हर एक स्वास
हे महादेव मेरा तेरे सिवा
किसी और जगह ना मन लगता
महादेव मेरा तेरे सिवा
किसी और जगह ना मन लगता
हे महादेव मेरा तेरे सिवा
किसी और जगह ना मन लगता
महादेव मेरा तेरे सिवा
किसी और जगह ना मन लगता
शिव शंकर भोलेनाथ
मेरे शंभु भोलेनाथ
शिव शंकर भोलेनाथ
मेरे शंभु भोलेनाथ....
0 टिप्पणियाँ