भोले मुझे तू चाहिए लिरिक्स (शेखर जैसवाल)

भोले मुझे तू चाहिए

लिरिक्स (शेखर जैसवाल)

भोले मुझे तू चाहिए लिरिक्स (शेखर जैसवाल)
भोले मुझे तू चाहिए लिरिक्स (शेखर जैसवाल)

Song - Bhole Mujhe Tu Chahiye
Singer - Shekhar Jaiswal
Lyrics - Shekhar Jaiswal
Composition - Shekhar Jaiswal
Music - GW Music Studio

भोले मुझे तू चाहिए

लिरिक्स (शेखर जैसवाल)

मेरे भोले मुझे तू चाहिए
भोले मुझे तू चाहिए
मेरे भोले मुझे तू चाहिए
तुही है मेरा
भोले मुझे तू चाहिए
ना मांगू कुछ भी
मेरे भोले मुझे तू चाहिए
तू लागे मेरा
भोले मुझे तू चाहिए....

सांसो में तुम हो भोले
बातो में तुम हो भोले
आँखों में तुम हो भोले
ख्वाबो में तुम हो भोले

सांसो में तुम हो भोले
बातो में तुम हो भोले
आँखों में तुम हो भोले
ख्वाबो में तुम हो भोले
कर शुरू ये सफर
चला पड़ा तेरे दर
बेख़बर बेसबर,
ढूंढे तुझको नज़र
इन नज़र को तो तू चाहिए...
मेरे भोले मुझे तू चाहिए
तुही है मेरा
भोले मुझे तू चाहिए
ना मांगू कुछ भी
मेरे भोले मुझे तू चाहिए
तू लागे मेरा
भोले मुझे तू चाहिए......

तुही है मेरा
ना मांगू कुछ भी
तू लागे मेरा

तुझमें ही आस्था है
तुझसे ही वास्ता है
तु ही मंजिल मेरी
तू मेरा रास्ता है

तुझमें ही आस्था है
तुझसे ही वास्ता है
तु ही मंजिल मेरी
तू मेरा रास्ता है
सत्य तू, तू शिवम्
तू है सुन्दरम्
तेरी भक्ति को मेरा
हुआ है जनम
ये जनम हर जनम चाहिए...
मेरे भोले मुझे तू चाहिए
तुही है मेरा
भोले मुझे तू चाहिए
ना मांगू कुछ भी
मेरे भोले मुझे तू चाहिए
तू लागे मेरा
भोले मुझे तू चाहिए
मेरे भोले मुझे तू चाहिए
भोले मुझे तू चाहिए....

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ