कन्नप्पा : शिवा शिवा शंकरा लिरिक्स

कन्नप्पा-शिवा शिवा शंकरा

लिरिक्स

कन्नप्पा : शिवा शिवा शंकरा लिरिक्स
कन्नप्पा : शिवा शिवा शंकरा लिरिक्स

Song : Kannappa: Shiva Shiva Shankaraa
Singer: Javed Ali
Lyrics: Shekhar Astitwa
Music: Stephen Devassy

कन्नप्पा : शिवा शिवा शंकरा

लिरिक्स

खुल गयी हैं आँखें अब मेरी
शिव महादेवा
जान गया आज मैं तुम्हें
शिव महादेवा
खुल गयी हैं आँखें अब मेरी
शिव महादेवा
जान गया आज मैं तुम्हें
शिव महादेवा
आज मेरे मन कि सारी
दुविधायें दूर हुई
अब ये जाना आज तक ये
सांसें मेरी व्यर्थ गयी
जीते जीते थक गया
मैं तुम्हें नकार कर
निज कृपा कि भस्म को
मल दो मेरी देह पर
मैं कर्महीन फिर भी
तुमको पा गया

शिवा शिवा शंकरा
सांब शिवा शंकरा
हरोम हारा हर हरा
नीलकंठरा

लगे सारे झरने ही
अभिषेक करे तेरा
पेड़ों कि ये डालियाँ
त्रिशूल सी लगे
मेघ है माथे त्रिपुण्ड से
विश्व ये सारा शिवमय लगे
जादू तुम्हारा है चारो दिशाओं में
सब में उजाला है चन्द्र कलाओं से
पूजा और भक्ति क्या है
कुछ ना जानूं मैं
अब कभी ना छूटे यूँ
हाथ थाम लो मेरा
बस तेरी कृपा की
ही छावं में रहूँ सदा
हर घडी मेरे सर पे
शम्भू हाथ हो तेरा

शिवा शिवा शंकरा
सांब शिवा शंकरा
हरोम हारा हर हरा
नीलकंठरा

क्या मैं तुझे नहला दूँ
बच्चे की तरह
क्या मैं श्रृंगार कर दूँ
फूलों से तेरा
अपने ही घर के
बच्चों की तरह
तेरे संग खेलूँ
हो के मगन
देखो मैं स्वादिष्ट
ये मांस लाया हूँ
ओ शिवया....
बोलो तो मीठा
शहद भी तुम्हें दे दूँ
बस यूँ ही उमर भर
तुम्हें दुलारता रहूँ
ग्रीष्म शीत वर्षा में
कैसे तुम रहे भला
किस कठिन परिस्थिति में
कैसे तुम जीये भला
अब रक्षक हूँ मित्र भी हूँ
साया भी तेरा.....

पहले मिल जाते मुझे
तो क्या बिगड़ता
बोलो क्या ठीक है ये
क्या थी विवशता
अब तो ना कभी छोडूंगा तुम्हें
गम में था क्षमा कर दो तुम मुझे
धन्य हूँ जो तुने मुझपे दया की
छाया मिली मुझे तेरी जटा की
चाहे मुझपे जितना भी
अब क्रोध तुम करो
चाहे अब त्रिशूल से
भेद डालो तुम मुझे
चाहे अपने सर्पों से
डसवा दो तुम मुझे
छोडूँ मैं तो नाम
बदल देना तुम मेरा
शिवा शिवा शंकरा
सांब शिवा शंकरा
हरोम हारा हर हरा
नीलकंठरा
शंकरा....
शंकरा....

हर हर शंकरा
शिव शिव शंकरा
शंकरा शंकरा
शिव शिव शंकरा

हर हर शंकरा
शिव शिव शंकरा
शंकरा शंकरा
शिव शिव शंकरा

हर हर शंकरा
शिव शिव शंकरा
शंकरा शंकरा
शिव शिव शंकरा
शंकरा....
शंकरा....

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ