मेरा भोला लिरिक्स (वायू)
![]() |
मेरा भोला लिरिक्स (वायू) |
Song :- Mera Bhola (Melodic Rap)
Prod/Mix/Master :- Vayuu
मेरा भोला लिरिक्स (वायू)
मेरा भोला, मेरा भोला, मेरा भोला
मेरा भोला, मेरा भोला....
मेरा स्वयंभू, मेरा शंकर, मेरा भोला
मेरा शिव, मेरा भोला....
मैं जी जो रहा शिवा के सहारे
मैं गिर जो पड़ूँ शिवा ही बचाये
मेरा प्यार, परिवार
सब हैं भोला मेरा
मुझे रोने भी नहीं देता
कभी भोला मेरा
कोई अपना ही नहीं मिला
मुझे दुनिया में
मेरी दुनिया ही बना
अब तो भोला मेरा
दूर कहाँ जाऊँ,
अपने शिवाय से मैं
उन्हीं में खो जाऊ,
उन्हीं का नाम लू मैं
ब्रह्माण्ड के जो मालिक हैं
वो हैं आराध्य मेरे
मेरे आराध्य के होते हुए
मुझे क्या ही दुख है
भाए मुझसे साधुता
और मौन से हैं प्रेम
बैठा आंखे मूँदे कहीं
लेकिन रहा सबको देख
सब कुछ मैंने दे दिया है
शिवा के मेरे
बचा मिट्टी का शरीर
इसके अंदर कुछ ना शेष
माला लिए, घूमु मैं,
साधु एक बन चूका हूँ
मिल जा भोले, दुनिया की,
ठोकर से थक चूका हूँ
हाथ रख दे, इस सिर पे,
मिल जाना मोक्ष मुझको
शीश मेरा, तेरे ही,
चरणों में रख चुका हूँ
हो रहा शून्य हूं मैं
कैलाश मुझे खीचता है
अपनी ही ओर को
शमशानो से रिश्ता बना,
ये नश्वर संसार छोड़ा
माया के मोह को
शमशान के राजा पे दिल
ये हार बैठा हूँ
उसे बना अपना माता पिता,
प्यार बैठा हूँ
आजा भोले लेके मृत्यु का रूप
अभी तू
मैं तो झोला लिए कब से
तैयार बैठा हूँ
ज्ञान के पीछे जो चलेगा,
मिलेगा शंभू उसको राह में
जग में कोई ना तेरा है
एक दिन छोड़ देंगे सारे साथ ये
अंत में रहेगा शून्य तू भी,
तो नमः शिवाय को जाप ले
स्वयं की खोज ही शिव की खोज है
मन में अपने झाँक ले
मन में तू झाँक ले,
दिखेंगे शम्भू तुझे तेरे पास में
बैठा मैं भी ध्यान में,
कुछ भी नहीं है पर सब कुछ
हैं ध्यान में
विलीन हर एक क्षण हो चुका है
जीवन ये संपन्न हो चुका है
जलती हैं मुझे कुछ चितायें
मन ये मरघट हो चूका हैं
मैं जी जो रहा शिवा के सहारे
मैं गिर जो पड़ूँ शिवा ही बचाये
मेरा प्यार, परिवार
सब हैं भोला मेरा
मुझे रोने भी नहीं देता
कभी भोला मेरा
कोई अपना ही नहीं मिला
मुझे दुनिया में
मेरी दुनिया ही बना अब
तो भोला मेरा
मेरा भोला, मेरा भोला, मेरा भोला
मेरा भोला, मेरा भोला...
मेरा स्वयंभू, मेरा शंकर, मेरा भोला
मेरा शिव, मेरा भोला...
मेरा भोला, मेरा शिव, मेरा भोला...
मेरा शिव, मेरा शंकर, मेरा भोला...
मेरा शिव, मेरा स्वयंभू, मेरा भोला...
महादेव...
0 टिप्पणियाँ