राधा राधा लिरिक्स (गितान्शी तिवारी)

राधा राधा लिरिक्स

(गितान्शी तिवारी)

राधा राधा लिरिक्स (गितान्शी तिवारी)
राधा राधा लिरिक्स (गितान्शी तिवारी)

Song: Radha Radha
Singer & Compose: Gitanshi Tiwari Geet
Lyrics: Akhil Singh
Music: Lovely Sharma

राधा राधा लिरिक्स

(गितान्शी तिवारी)

जा ही श्याम मुरली में टेरत
सुमिरत बारम्बार
कोटिन रूप धरे नन्द नन्दन
तबहुं ना पायो पार

हो जा विश्वासी ओ संन्यासी
हो जा विश्वासी ओ संन्यासी
रखना दिल में ना कुछ भी आधा
रखना दिल में ना कुछ भी आधा
राधा राधा ओ राधा राधा
बोलो जय श्री राधा
ओ राधा राधा
ओ राधा राधा
ओ राधा राधा
बोलो जय श्री राधा
ओ राधा राधा

कर ले सुमिरन प्यारे
सब धरा ही रह जाएगा
क्या लेके आया था
क्या लेके जाएगा

कर ले सुमिरन प्यारे
सब धरा ही रह जाएगा
क्या लेके आया था
क्या लेके जाएगा
बिठाले मन मंदिर में ये अक्षर
दूर होगी तेरी बाधा
राधा राधा
ओ राधा राधा
बोलो जय श्री राधा
ओ राधा राधा
ओ राधा राधा
ओ राधा राधा
बोलो जय श्री राधा
ओ राधा राधा

नाम बड़ा है नाम अटल
इनसे ही संसार है
धर्म भी ये हैं, कर्म भी हैं
ये जगत आधार हैं

नाम बड़ा है नाम अटल
इनसे ही संसार है
धर्म भी ये हैं, कर्म भी हैं
ये जगत आधार हैं
होजा इनके बस में तू प्यारे
दिल में रख कुछ भी न ज्यादा
राधा राधा
ओ राधा राधा
बोलो जय श्री राधा
ओ राधा राधा
ओ राधा राधा
ओ राधा राधा
बोलो जय श्री राधा
ओ राधा राधा

हरी राधा राधा भई,
निस दिन के ध्यान
राधा मुख राधा लगी,
रट कान्हर मुख कान

राधा राधा
ओ राधा राधा
बोलो जय श्री राधा
ओ राधा राधा
ओ राधा राधा
ओ राधा राधा
बोलो जय श्री राधा
ओ राधा राधा....

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ