ओ शंकरा लिरिक्स
(पवनदीप राजन)
![]() |
ओ शंकरा लिरिक्स (पवनदीप राजन) |
Song: O Shankara
Singer - Pawandeep Rajan
Music - Arjit Shrivastava, Aviral Kumar
Lyrics - Aviral Kumar
ओ शंकरा लिरिक्स
(पवनदीप राजन)
ॐ शिवोहम रुद्राहे स्वरूपम
कल्याण हेतु नीलकंडाय रूपम
ॐ शिवोहम रुद्राहे स्वरूपम
कल्याण हेतु नीलकंडाय रूपम
ॐ शिवोहम रुद्राहे स्वरूपम
कल्याण हेतु नीलकंडाय रूपम
तुमको ही ढूंढू मैं
खुद में और चारों दिशा
कैसे मिलेगा पता तेरा मेरे शिवा
तुमको ही ढूंढू मैं
खुद में और चारों दिशा
कैसे मिलेगा पता तेरा मेरे शिवा
हे त्रिलोकी सब तुमसे है
अंत और अनंत तुम्ही
जुड़ा मेरा जीवन क्यों तुमसे ही
बता दो मेरे शंकरा
ओ शंकरा ओ शंकरा
मैं कौन हूं तू बता
ओ शंकरा ओ शंकरा
मुझे तू मिलेगा कहां
ओ शंकरा ओ शंकरा
मैं कौन हूं तू बता
ओ शंकरा ओ शंकरा
मुझे तू मिलेगा कहां
प्रेम भी तुम हो
तुम ही त्याग भी हो,
संयोग हो वियोग भी
समर्पण भी हो
हो शंकरा..
खुद विष को पी कर
सबके दुःख हरते हो,
तुम श्रष्ठी हो जीवन भी,
मोक्ष भी हो...
हे महाकाल दरस दे दो
हर लो मेरी व्यथा
युगों और जन्मों की गाथा को
सुलझा दो मेरे शंकरा
ओ शंकरा ओ शंकरा
मैं कौन हूं तू बता
ओ शंकरा ओ शंकरा
मुझे तू मिलेगा कहां
शंकरा.....
शंकरा.....
शंकरा.....
तुमको ना जाने कहां
कहां ना ढूंढा
पर मेरे भोले मुझे
तू मुझमें मिला, ओ शंकरा
कण कण में तू
हर कण तू है शंकरा, है शंकरा
मैं तुझसे ही, मुझमें तू, है शंकरा
ओ शंकरा...
हे आदिदेव सब तुमसे है
काल और अकाल तुम्हीं
शिव और शक्ति हैं मुझमें भी
तू ही अस्तित्व मेरा
ओ शंकरा ओ शंकरा
मैं कौन हूं तू बता
ओ शंकरा ओ शंकरा
मुझे तू मिलेगा कहां
ओ शंकरा ओ शंकरा
मैं कौन हूं तू बता
ओ शंकरा ओ शंकरा
मुझे तू मिलेगा कहां...
0 टिप्पणियाँ