जोगनिया हिंदी लिरिक्स
(गौरव कृष्णा गोस्वामी)
![]() |
जोगनिया हिंदी लिरिक्स (गौरव कृष्णा गोस्वामी) |
Song: Joganiya
Voice: Gaurav Krishna Goswami
Lyrics: Gaurav Krishna Goswami
Music: Gaurav Krishna Goswami
Label: Vrajras Productions
जोगनिया हिंदी लिरिक्स
(गौरव कृष्णा गोस्वामी)
मैं तो राधे-राधे गाऊंगी
गाऊंगी मैं तो राधे-राधे गाऊंगी
मैं तो राधे-राधे गाऊंगी
गाऊंगी मैं तो राधे-राधे गाऊंगी
मैं तो बन के जोगनिया जाउंगी
मैं तो बन के जोगनिया जाउंगी
मैं तो बन के जोगनिया जाउंगी
हां मैं तो बन के जोगनिया जाउंगी
वृन्दावन में
वृन्दावन में
वृन्दावन में राधे-राधे गाऊँगी
वृन्दावन में राधे-राधे गाऊँगी
वृन्दावन में राधे-राधे गाऊँगी
वृन्दावन में राधे-राधे गाऊँगी
मैं तो बन के जोगनिया जाउंगी
ओह मैं तो बन के जोगनिया जाउंगी
वृन्दावन में
वृन्दावन में
वृन्दावन में राधे-राधे गाऊँगी
वृन्दावन में राधे-राधे गाऊँगी
वृन्दावन में राधे-राधे गाऊँगी
वृन्दावन में राधे-राधे गाऊँगी
मैं तो राधे-राधे गाऊंगी
गाऊंगी मैं तो राधे-राधे गाऊंगी
गाऊंगी मैं तो राधे-राधे गाऊंगी
गाऊंगी मैं तो राधे-राधे गाऊंगी
वृन्दावन में हैं बांके बिहारी
बांके बिहारी मेरी राधा प्यारी
वृन्दावन में हैं बांके बिहारी
बांके बिहारी मेरी राधा प्यारी
श्याम श्यामा के दर्शन पाऊंगी
श्याम श्यामा के दर्शन पाऊंगी
श्याम श्यामा के दर्शन पाऊंगी
वृन्दावन में
वृन्दावन में
वृन्दावन में राधे-राधे गाऊँगी
वृन्दावन में राधे-राधे गाऊँगी
वृन्दावन में राधे-राधे गाऊँगी
वृन्दावन में राधे-राधे गाऊँगी
मैं तो बन के जोगनिया जाउंगी
ओह मैं तो बन के जोगनिया जाउंगी
वृन्दावन में राधे-राधे गाऊँगी
वृन्दावन में राधे-राधे गाऊँगी
वृन्दावन में राधे-राधे गाऊँगी
वृन्दावन में राधे-राधे गाऊँगी
मैं तो राधे-राधे गाऊंगी
गाऊंगी मैं तो राधे-राधे गाऊंगी
गाऊंगी मैं तो राधे-राधे गाऊंगी
गाऊंगी मैं तो राधे-राधे गाऊंगी
बन के दीवानी गलियों में डोलूं
जिसको देखूं राधे-राधे बोलूं
बन के दीवानी गलियों में डोलूं
जिसको देखूं राधे राधे बोलूं
राधा रानी की दासी कहाऊंगी
राधा रानी की दासी कहाऊंगी
राधा रानी की दासी कहाऊंगी
वृन्दावन में
वृन्दावन में
वृन्दावन में राधे-राधे गाऊँगी
वृन्दावन में राधे-राधे गाऊँगी
वृन्दावन में राधे-राधे गाऊँगी
वृन्दावन में राधे-राधे गाऊँगी
मैं तो बन के जोगनिया जाउंगी
हां मैं तो बन के जोगनिया जाउंगी
वृन्दावन में राधे-राधे गाऊँगी
वृन्दावन में राधे-राधे गाऊँगी
वृन्दावन में राधे-राधे गाऊँगी
वृन्दावन में राधे-राधे गाऊँगी
मैं तो राधे-राधे गाऊंगी
गाऊंगी मैं तो राधे-राधे गाऊंगी
गाऊंगी मैं तो राधे-राधे गाऊंगी
गाऊंगी मैं तो राधे-राधे गाऊंगी
अब जमाने की परवाह नहीं है
हम दीवानों की दुनिया यहीं है
अब जमाने की परवाह नहीं है
हम दीवानों की दुनिया यहीं है
हाल दिल का उन्हीं को सुनाऊंगी
हाल दिल का उन्हीं को सुनाऊंगी
हाल दिल का उन्हीं को सुनाऊंगी
वृन्दावन में
वृन्दावन में
वृन्दावन में राधे-राधे गाऊँगी
वृन्दावन में राधे-राधे गाऊँगी
वृन्दावन में राधे-राधे गाऊँगी
वृन्दावन में राधे-राधे गाऊँगी
ओ मैं तो बन के जोगनिया जाउंगी
हां मैं तो बन के जोगनिया जाउंगी
वृन्दावन में राधे-राधे गाऊँगी
वृन्दावन में राधे-राधे गाऊँगी
वृन्दावन में राधे-राधे गाऊँगी
वृन्दावन में राधे-राधे गाऊँगी
मैं तो राधे-राधे गाऊंगी
गाऊंगी मैं तो राधे-राधे गाऊंगी
मैं तो राधे-राधे गाऊंगी
गाऊंगी मैं तो राधे-राधे गाऊंगी
मैं तो राधे-राधे गाऊंगी
गाऊंगी मैं तो राधे-राधे गाऊंगी..
0 टिप्पणियाँ