बाबा बोलो कब आओगे लिरिक्स
![]() |
बाबा बोलो कब आओगे |
Song: Kab Aoge | Baba Bolo Kab Aoge
Producer: Shree Khatu Shyam Ji
Lyrics: Gaurav Chauhan Garvit
Singers: Govind Saxena & Gaurav Garvit
Music: RAP Studio
बाबा बोलो कब आओगे लिरिक्स
भारी विपदा आन पड़ी है,
आज बचाले श्याम
तेरे रहते हार न जाऊं,
लाज बचाले श्याम
कण कण में वास तुम्हारा है,
मुझको विश्वास तुम्हारा है
क्या सच कहती है ये दुनिया,
हारे का तुही सहारा है
हारे के सहारे आ जाओ,
हारे के सहारे आ जाओ,
कब तक ऐसे तड़पाओगे
बाबा बोलो कब आओगे
कब नैया पार लगाओगे,
बाबा बोलो कब आओगे
कब आओगे...कब आओगे...
कब आओगे...कब आओगे...
जब सांस में सांस नहीं होगी,
जीवन से आस नहीं होगी
जब टूट चुकी होगी माला,
जब मन में प्यास नहीं होगी
जब सब सूना पड़ जायेगा,
जब सावन भी झड़ जाएगा
जब कलियां मुरझा जाएंगी,
नदियों का मुख मुड़ जायेगा
जब हार चुका होगा ये मन,
जब हार चुका होगा ये मन,
क्या तब दर्शन दिखलाओगे
बाबा बोलो कब आओगे
कब नैया पार लगाओगे,
बाबा बोलो कब आओगे
अब तड़प सही न जाती है,
हर ओर निराशा छाती है
अब पथराई सी हैं आंखें,
बस मौत नही अब आती है
हे श्याम अगर तू माझी है,
क्यों नैया होते खाती है।
मैं तिल तिल टूट रहा हूं अब,
बस आस तेरी ही बाकी है।
अब भी न अगर आए कैसे,
अब भी न अगर आए कैसे,
फिर तारणहार कहाओगे
बाबा बोलो कब आओगे
कब नैया पार लगाओगे,
बाबा बोलो कब आओगे
कब आओगे...कब आओगे...
कब आओगे...कब आओगे...
मेरे श्याम भरोसा है मुझको,
गर्वित के तुम्ही सहारे हो
वो कश्ती डूब नहीं सकती,
जिसके तुम खेवनहारे हो.
तेरे दर से कौन बड़ा दर है,
तू ही मेरा सर्वेश्वर है।
हे खाटू वाले श्याम धणी,
तू ही मेरा परमेश्वर है।
अब वचन तुम्हें देना होगा,
अब वचन तुम्हें देना होगा,
हमें छोड़ कहीं न जाओगे।
तुम मेरा साथ निभाओगे
मेरी नैया पार लगाओगे,
हमें छोड़ कहीं न जाओगे।
हमें छोड़ कहीं न जाओगे।
हमें छोड़ कहीं न जाओगे।
0 टिप्पणियाँ