आई है नवरात्रि लिरिक्स (हंसराज रघुवंशी)

आई है नवरात्रि लिरिक्स

(हंसराज रघुवंशी)

आई है नवरात्रि लिरिक्स (हंसराज रघुवंशी)
आई है नवरात्रि लिरिक्स (हंसराज रघुवंशी)

Song :- Aayi Hai Navratri
Singer :- Hansraj Raghuwanshi
Lyrics & Composer : Shubham Sharma
Music : Ricky T Giftrulers
Label : Hansraj Raghuwanshi

आई है नवरात्रि लिरिक्स

(हंसराज रघुवंशी)

हे जी मेरी मां की नवरात्रि आई
जय जय जय जय जय जय जय जय अम्बे मां
उठती तरंग बाजे विजंग
झूमझूम गाये होके सारे मगन

तेरी शरण आए शतशत नमन
स्वीकार कर तेरे बालक है हम
कैसी रोशन है बेला ये त्यौहार की...

झूमो नाचो रे गाओ सभी
झूमो नाचो रे गाओ सभी
लो आई है नवरात्रि
झूमो नाचो रे गाओ सभी
झूमो नाचो रे गाओ सभी
लो आई है नवरात्रि
नवरात्रि नवरात्रि
नवरात्रि नवरात्रि
झूमो नाचो रे गाओ सभी 
आई है नवरात्रि

आरती उतारू तेरी मां
ये सौभाग्य मेरा है
आरती उतारू तेरी मां
ये सौभाग्य मेरा है
सौभाग्य मेरा ये तो भाग्य मेरा
सौभाग्य मेरा ये तो भाग्य मेरा
सौभाग्य मेरा है

लाखों जवारे तेरे
सजते दुआारे मेरे
हे काली मां शारदे
दुखियों के दुख तार दे
तू है सबकी मां करुणामई
मेरी बिगड़ी को तू तार दे
मां की ममता की मूरत है तू
अपने आशीष से तार दे

मुंडमाल है और कृपाल है
रक्त से सजी है काली संग काल है
तेरा बालक उतारे तेरी आरती

झूमो नाचो रे गाओ सभी
झूमो नाचो रे गाओ सभी
लो आई है नवरात्रि
झूमो नाचो रे गाओ सभी
झूमो नाचो रे गाओ सभी
लो आई है नवरात्रि
नवरात्रि नवरात्रि
नवरात्रि नवरात्रि
झूमो नाचो रे गाओ सभी
आई है नवरात्रि

शैल पुत्री ब्रह्मचारिणी
दंड गण खुश्मांड़ा मातादी
कात्यायनी काली रात्री
महागौरी मेरी मैया सिद्धि दातरी
महा गौरी मेरी मैया सीधी दातरी

केसरिया रंग तने लाग्यो रे लोल
गरबा खेलो गोरा संग
केसरिया रंग तने लाग्यो रे लोल
गरबा खेलो गोरा संग
अंबा मानो माथे घुम्यो रे लोल
लाग्यो रे केसरिया रंग

नवरात्रि नवरात्रि
नवरात्रि नवरात्रि
झूमो नाचो रे गाओ सभी
आई है नवरात्रि
झूमो नाचो रे गाओ सभी
झूमो नाचो रे गाओ सभी
लो आई है नवरात्रि...

आई रे आई नवरात्री आई
फागुन में खेलो नवरातों सवाई
बाजे रे बाजे ये ढोल तासे
जोगी जगाये ये जगदम्बा आई

जय अंबे जगदंबे मां
मेरा सत्कार स्वीकार दे
अपने बालक पे एहसान कर
जीवन इनको मेरी तार दे
तेरा बालक पुकारे तेरी आरती
झूमो नाचो रे गाओ सभी
झूमो नाचो रे गाओ सभी
लो आई है नवरात्रि
झूमो नाचो रे गाओ सभी
झूमो नाचो रे गाओ सभी
लो आई है नवरात्रि
नवरात्रि नवरात्रि
नवरात्रि नवरात्रि
झूमो नाचो रे गाओ सभी
आई है नवरात्रि...

टिप्पणियाँ