हिरणी हरी सू अरज करे
लिरिक्स (छोटू सिंह रावण)
![]() |
हिरणी हरी सू अरज करे लिरिक्स (छोटू सिंह रावण) |
Singer : Chotu Singh Rawna
Lyrics& Sant kabir das ji maharj
Composition : Chotu singh rawna
Music & Mix Master : Ajay Rajasthani
हिरणी हरी सू अरज करे
लिरिक्स (छोटू सिंह रावण)
पिव बचाबा ने इक हिरणी,
हरी सू करे पुकार ।
बिन पिवजी के प्राण तजू,
सुण म्हारा किरतार ॥
ओ म्हारे पियाजी रा प्राण बचाय,
ओ म्हारे पियाजी रा प्राण बचाय,
हिरणी हरी ने अरज करे ।
म्हारे पियाजी रा प्राण बचाय,
हिरणी हरी ने अरज करे ।
ओ म्हारी समदर में डूबी जहाज,
हो...समदर में डूबी जहाज,
आ हिरणी हरी सू अरज करे ।
म्हारे पियाजी रा प्राण बचाय,
हिरणी हरी ने अरज करे ।
बावरिये ने बावर बांधी,
चौसठ बंध लगाय ।
हरी बावरिये ने बावर बांधी,
चौसठ बंध लगाय ।
हिरण्या कूद जंगल में नाखी,
हिरण्या कूद जंगल में नाखी,
मिरगा रो फँस गयो पाँव ।।
आ हिरणी हरी ने अरज करे ।
म्हारे पियाजी रा प्राण बचाय,
हिरणी हरी ने अरज करे ।
कहे मिरगलो सुण ये मिरगली,
तू गाफल मत होय ।
कहे मिरगलो सुण ये मिरगली,
तू धीरज मत खोय ।
तू तो कूद जंगल में रळ जा,
तू तो कूद जंगल में रळ जा,
हरी करे सो होय ।।
हिरणी हरी सूं अरज करे ।
म्हारे पियाजी रा प्राण बचाय,
हिरणी हरी ने अरज करे ।
तीन पाँव पर खड़ी मिरगली,
हरी सूं हेत लगाय ।
तीन पाँव पर खड़ी मिरगली,
हरी सूं हेत लगाय ।
हरी रो सिंहासन डोल्यो,
हरी रो सिंहासन डोल्यो,
बावरिया ने विष खाय ।।
आ हिरणी हरी ने अरज करे ।
म्हारे पियाजी रा प्राण बचाय,
हिरणी हरी ने अरज करे ।
टूटी डोर बंध हुआ ढीला,
मिरगा रो खुल गयो पाँव ।
अरी टूटी डोर बंध हुआ ढीला,
मिरगा रो खुल गयो पाँव ।
कहे कबीर सुनो भाई साधू,
कहे कबीर सुनो भाई साधू,
जोड़ी मिलाई भगवान ।
आ हिरणी हरी सूं अरज करे ।
म्हारा पियाजी रा प्राण बचाय,
हिरणी हरी ने अरज करे ।
म्हारा पियाजी रा प्राण बचाय,
हिरणी हरी ने अरज करे ।
आ हिरणी हरी ने अरज करे ।
आ हिरणी हरी ने अरज करे ।
टिप्पणियाँ