माँ मेरी माँ लिरिक्स
(तुलसी कुमार & पायल देव)
![]() |
माँ मेरी माँ लिरिक्स (तुलसी कुमार & पायल देव) |
Song - Maa Meri Maa
Singer - Tulsi Kumar
Music - Payal Dev
Lyrics - Manoj Muntashir Shukhla
Music Label: T-Seres
माँ मेरी माँ लिरिक्स
(तुलसी कुमार & पायल देव)
हँसते-हँसते हर मुश्किल कट जाएगी
घबराके खुद ही पीछे हट जाएगी
जिस माथे को तूने चूमा है ओ माँ
कैसे उस पर कोई सिलवट आएगी
माँ ओ मेरी माँ,
मेरी माँ ओ प्यारी माँ
माँ ओ मेरी माँ,
मेरी माँ ओ प्यारी माँ
क्या कोई ये जानेगा,
क्या कोई ये समझेगा
कितना गहरा है माँ,
तेरा मेरा नाता
शब्द फीके फीके,
सारे तेरे आगे
प्यार करती है तू,
प्यार से भी ज्यादा
मरहम कहीं ऐसा नहीं,
जो काम आ जाये
तू फूंक दे हर दर्द से,
आराम आ जाये
आँसूं हरदम तेरा आँचल ढूंढेगे
जाते-जाते ही ये आदत जाएगी
जिस माथे को तूने चूमा है ओ माँ
कैसे उस पर कोई सिलवट आएगी
माँ ओ मेरी माँ,
मेरी माँ ओ प्यारी माँ
माँ ओ मेरी माँ,
मेरी माँ ओ प्यारी माँ
ये जो रिश्ते सारे है,
प्रीत की दीवारें है
सब घरोंदे बनके,
बिगड़े बारी बारी
माँ ये दुनिया क्या है,
मेरा पल दो पल का
मिलने वाले सारे,
बिछड़े बारी बारी
बस तू ही है साया मेरा,
जो खो नहीं सकता
तू फेर ले मुझसे नजर,
ये हो नहीं सकता
मैं घबराऊँ अनहोनी के डर से तो
तू ही बनके मेरी ताकत आएगी
जिस माथे को तूने चूमा है ओ माँ
कैसे उस पर कोई सिलवट आएगी
माँ ओ मेरी माँ,
मेरी माँ ओ प्यारी माँ
माँ ओ मेरी माँ,
मेरी माँ ओ प्यारी माँ
माँ ओ मेरी माँ,
मेरी माँ ओ प्यारी माँ
माँ ओ मेरी माँ,
मेरी माँ ओ प्यारी माँ...
टिप्पणियाँ