राधा हिंदी रैप लिरिक्स (वायू)
Song :- Radha (राधा)
Prod/Mix/Master :- Vayuu
Flute Sample :- Mithun Bairagi
Poster/Video :- अज्ञात
राधा हिंदी लिरिक्स (वायू)
यहाँ कौन राधा रानी जिसे अपना कहू मैं
केवल आपका नाम जपु और पीड़ा सहू मैं
मैने आपके हवाले करा जीवन अब ये सारा
इस डूबते दास को राधे आप ही बचाना
फिर से आँखे नम हैं मेरी थक गया पुकार के
तरस खा लो राधा रानी अब तो मेरे हाल पे
अब तो हाथ थाम लो मै दूर कही खो रहा
आपके होते हुए देखो क्या मेरे साथ हो रहा
हार हर एक पल, और अपने भी करते छल
संसार में विलीन करती माया ये प्रबल
आपको और कृष्ण को छुपाऊ ऐसे हृदय में
जैसा कोई गरीब राखे पाई पाई रकम पास,
आ जाओ राधा रानी या साथ ही ले जाओ
इन, आंखों में आंसू देके एक आस ही दे जाओ
जन्म से भटक रहा सफर पूरा करदो ना
जनमो से खाली हूं मैं कृपा से अब भर दो ना
देह के इस घर से निकालो मुझे
आप ही पनाह दो
राज ब्रज की बना दो, श्री जी
लता, कली, बेल, धाम वृक्ष की बना दो,
तुलसी, या बरसाने की कोई धूल ही बना दो,
चढ़ू रोज़ चरणों का मुझे फूल ही बना दो
सजू आपके जो हार या श्रृंगार ही बना दो
कीर्तन का मुझे सुर-ताल ही बना दो
या वृंदावन की होली का गुलाल ही बना दो
बस पास रखलो अपने मुझसे दूर खुद से करना मत
राधा राधा राधा राधा राधा नाम चरणामृत
प्रथम इच्छा, अन्तिम इच्छा, सारी इच्छा आप ही
सोंप चूका आपका ये दिल-ओ-जान, स्वाँस भी
आँखों में अकाल पड़ा आंसू भी ना बहते
जैसे कृष्ण बिना वृन्दावन था हाल ये भी वैसे
आपके बिना मैं तो विरान ही हूं स्वामिनी
दास है उदास अब तो आ जाओ ना लेने
आप याद्दाशत छीन लो
पर हम आपको याद तो करेंगे
आपके पीछे हम
अपना बुरा हाल तो करेंगे
आप आओ या ना आओ
ये आपकी मर्जी
हम जिंदगी भर आपका
इंतजार तो करेंगे
राधे राधे.....
0 टिप्पणियाँ