वो हनुमान कहलाए लिरिक्स

वो हनुमान कहलाए लिरिक्स

वो हनुमान कहलाए लिरिक्स
वो हनुमान कहलाए लिरिक्स

Song - Vo Hanuman Kahlaye
Singer - Manoj Mishra
Lyrics - Dharmendra Ehsaas
Music - Manojj Negi
Label - Aadi Shakti Entertainment

वो हनुमान कहलाए लिरिक्स

रची है जिसने दुनिया वो भगवान कहलाए ।
रची है जिसने दुनिया वो भगवान कहलाए ।
दूर करे जो हर संकट हनुमान कहलाए ॥

रची है जिसने दुनिया वो भगवान कहलाए ।
रची है जिसने दुनिया वो भगवान कहलाए ।
दूर करे जो हर संकट हनुमान कहलाए ॥

नजरों में सबकी हुआ जो पराया ।
उसको पवनपुत्र ने है अपनाया ॥
है जो अभागा, दुनिया से हारा ।
बजरंगबली जी का पाए सहारा ॥
प्रभू की कृपा से मुश्किल आसान हो जाए ।
प्रभू की कृपा से मुश्किल आसान हो जाए ।
दूर करे जो हर संकट हनुमान कहलाए ॥
रची है जिसने दुनिया वो भगवान कहलाए ।
रची है जिसने दुनिया वो भगवान कहलाए ।
दूर करे जो हर संकट हनुमान कहलाए ॥

श्री राम सेवक, मारुति नंदन ।
हर लेते पल में, संताप सारे ॥
सच्चे हृदय से, जो नाम ले ले ।
कष्टों से उसको, हनुमत उबारे ॥
हुआ जो शरणागत उसका कल्याण हो जाए ।
हुआ जो शरणागत उसका कल्याण हो जाए ।
दूर करे जो हर संकट हनुमान कहलाए ॥
रची है जिसने दुनिया वो भगवान कहलाए ।
रची है जिसने दुनिया वो भगवान कहलाए ।
दूर करे जो हर संकट हनुमान कहलाए ॥

चारों युगों से है, परताप जिनका ।
चरणों में है जिनके, ये जग सारा ॥
बजरंगबली जी की कीर्ति अमर है ।
जिनकी कृपा से है,जग उजियारा ॥
दुःख की रैन ढले, सुख का बिहान हो जाए ।
दुःख की रैन ढले, सुख का बिहान हो जाए ।
दूर करे जो हर संकट हनुमान कहलाए ॥
रची है जिसने दुनिया वो भगवान कहलाए ।
रची है जिसने दुनिया वो भगवान कहलाए ।
दूर करे जो हर संकट हनुमान कहलाए ॥

टिप्पणियाँ