मेरी छोटी सी है नाव लिरिक्स

मेरी छोटी सी है नाव लिरिक्स

मेरी छोटी सी है नाव लिरिक्स
मेरी छोटी सी है नाव लिरिक्स

Singer - Ankita Dash
Music - Akash Dew

मेरी छोटी सी है नाव लिरिक्स

मेरी छोटी सी है नाव
तेरे जादू भरे पांव
मोहे डर लागे राम
कैसे बैठाऊँ तुम्हें नाव में
मेरी छोटी सी है नाव
तेरे जादू भरे पांव
मोहे डर लागे राम
कैसे बैठाऊँ तुम्हें नाव में

जब पत्थर की बन गई नारी
ये तो लकड़ी की नाव हमारी
जब पत्थर की बन गई नारी
ये तो लकड़ी की नाव हमारी
पालु सब परिवार
मेरा यही रोजगार
सुनो सुनो जी दातार
कैसे बैठाऊँ तुम्हें नाव में
मेरी छोटी सी है नाव
तेरे जादू भरे पांव
मोहे डर लागे राम
कैसे बैठाऊँ तुम्हें नाव में

प्रभु एक बात मेरी मानो
अपने चरणों की धुल निकालो
प्रभु एक बात मेरी मानो
अपने चरणों की धुल निकालो
मेरी सन्देह होवे दुर
सुनो मेरे हुजूर
करो यहीं मंजूर
आओ बैठाऊँ तुम्हें नाव में
मेरी छोटी सी है नाव
तेरे जादू भरे पांव
मोहे डर लागे राम
कैसे बैठाऊँ तुम्हें नाव में

मेरी छोटी सी है नाव
तेरे जादू भरे पांव
मोहे डर लागे राम
कैसे बैठाऊँ तुम्हें नाव में

बड़े प्रेम सहित पग धोये
पाप जनम जनम के खोये
बड़े प्रेम सहित पग धोये
पाप जनम जनम के खोये
हुआ मन में प्रसन्न
किये राम दर्शन
संग सिया लक्ष्मण
आओ बैठाऊँ तुम्हें नाव में
मेरी छोटी सी है नाव
तेरे जादू भरे पांव
मोहे डर लागे राम
कैसे बैठाऊँ तुम्हें नाव में

मेरी छोटी सी है नाव
तेरे जादू भरे पांव
मोहे डर लागे राम
कैसे बैठाऊँ तुम्हें नाव में

धीरे-धीरे वो नाव चलाता
मन में गीत ख़ुशी के गाता
धीरे-धीरे वो नाव चलाता
मन में गीत ख़ुशी के गाता
कहता यही मन में
सूरज डूबे क्षण में
नहीं जाओ वन में
बैठे रहो मेरे नाव में
मेरी छोटी सी है नाव
तेरे जादू भरे पांव
मोहे डर लागे राम
कैसे बैठाऊँ तुम्हें नाव में

मेरी छोटी सी है नाव
तेरे जादू भरे पांव
मोहे डर लागे राम
कैसे बैठाऊँ तुम्हें नाव में....

टिप्पणियाँ